Comedy Stars Income: बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों की संपत्ति और नेटवर्क के बारे में तो अधिकतर लोगों को जानकारी होती है। लेकिन आपको बता दें कि कई सारे ऐसे कॉमेडियन भी हैं, जिनकी कमाई और संपत्ति बड़े-बड़े सितारों से कम नहीं है। बात चाहे कपिल शर्मा की हो, भारती सिंह की या फिर सुनील ग्रोवर की कुछ ऐसे कॉमेडियन है जिनका नाम भारत के अमीर कॉमेडियंस की लिस्ट में शामिल है। चलिए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है।
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा भारत के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर में से एक हैं। द कपिल शर्मा शो उनका सबसे चर्चित कॉमेडी शो है जो सोनी टीवी पर आता है। कपिल को बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करते हुए देखा जा चुका है और वह जल्द ही द क्रू में करीना और तब्बू के साथ नजर आएंगे। कपिल शर्मा की संपत्ति की बात करें तो यह 280 करोड रुपए के करीब बताई जाती है।
जॉनी लीवर
जॉनी लीवर को कॉमेडी का बादशाह कहा जाए तो इसमें कोई सोचने वाली बात नहीं होगी। कई फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी का जादू चलाया है और आज भी जब वह पर्दे पर आते हैं तो दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। 3 दशक से ज्यादा समय से वह दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 277 करोड रुपए है।
भारती सिंह
भारती सिंह एक फेमस कॉमेडियन है। जिन्हें कॉमेडी के साथ साथ अलग-अलग रियालिटी शो में होस्टिंग करते हुए और दर्शकों को गुदगुदाते हुए देखा जाता है। उन्हें कुछ फिल्मों में भी देखा गया है और उनकी नेटवर्थ 23 करोड़ रुपए बताई जाती है।
अली असगर
अली असगर स्टैंड अप कॉमेडियन होने के साथ एक्टर भी हैं और उन्हें अब तक कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करते हुए देखा जा चुका है। द कपिल शर्मा शो में उन्होंने अपने दादी के किरदार से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। एक्टर और कॉमेडियन की नेटवर्क 34 करोड़ रुपए बताई जाती है।
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर एक फेमस कॉमेडियन है जिन्हें कॉमेडी शो के अलावा कई फिल्मों में काम करते हुए भी देखा जा चुका है। वह अपने डॉक्टर गुलाटी और गुत्थी के किरदारों से बहुत मशहूर है और अधिकतर लोग उन्हें आज भी इस नाम से जानते हैं। कॉमेडियन की बॉलीवुड में एंट्री हो चुकी है और उनकी नेटवर्क 21 करोड़ रुपए है।
कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक भारत के सबसे पॉपुलर और डिमांडिंग कॉमेडियन में से एक हैं। उन्हें कई हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू चलाते हुए देखा जा चुका है। द कपिल शर्मा शो में अपने सपना के किरदार से उन्होंने दर्शकों के दिल में ख्याल सौदा हासिल की है। उनकी संपत्ति 30 करोड़ रुपए बताई जाती है।
कीकू शारदा
किकू शारदा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कॉमेडियन में से एक हैं। कपिल शर्मा शो के जरिए को लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और उन्हें कहीं टीवी सीरियल में काम करते हुए देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी नेटवर्थ 22 करोड रुपए बताई जाती है।
राजपाल यादव
राजपाल यादव एक बॉलीवुड एक्टर है जिन्होंने अपनी कॉमेडी के जरिए सालों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। अपने कॉमेडी किरदार को पर्दे पर पेश करना वह बखूबी जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 50 करोड़ रुपए है।
