बरसात के मौसम में फोड़े फुंसियों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय: Pustules Boils Home Remedies
Pustules Boils Home Remedies

Pustules Boils Home Remedies: बारिश का सुहाना मौसम यूं तो हर किसी को पसंद होता है, लेकिन कई बार बारिश के मौसम में सभी को कई तरह को प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। बता दें बारिश के मौसम में कई तरह के इन्फेक्शन पनपने लगते हैं, जिससे फोड़े फुंसी आदि का खतरा भी बना रहता है। बादलों के बरसते ही कई बार स्किन पर फोड़े या फुंसिया हो जाती हैं। पस होने के कारण ये फुंसिया काफी पेनफुल होती हैं। ऐसे में अगर आप बरसात के मौसम में होने वाली फोड़े और फुंसी की समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा। इस आर्टिकल में आप विशेष तौर पर उन घरेलू नुस्खों के बारे में जानेंगे जो आपको बरसात के मौसम में होने वाली समस्याओं से निजात दिलाते हैं।

बरसात में फोड़े फुंसियों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय (Home Remedies)

बेकिंग सोडा है कारगर

Pustules Boils Home Remedies
Baking Soda

बारिश के मौसम में कई प्रकार के इन्फेक्शन फैलते हैं, ऐसे में फोड़े होने का खतरा भी बना रहता है। अगर आप इस फोड़े से निजात पाना चाहते हैं तो इसके लिए बेकिंग सोडा एक बेहतरीन नुस्खा है। एक चम्मच में बेकिंग सोडा लें और उसमें आधा चम्मच नमक और थोड़ा सा पानी अच्छे तरीके से मिला लें। कुछ देर ऐसे ही रखने के बाद इस पेस्ट को फोड़े पर लगाएं और दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बेकिंग सोडा में एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं, जो कुछ ही समय में फोड़े को सुखाने में कारगर है।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

नारियल तेल है रामबाण

Coconut Oil
Coconut Oil

बारिश के दौरान होने वाले फोड़े और फुंसियों से बचने के लिए आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल नारियल तेल में कई ऐसे गुण होते हैं को इस समस्या से बेहद आसानी से आजाद कर सकते हैं। 1 चम्मच नारियल तेल को एक गिलास गर्म पानी में अच्छे ढंग से मिला लें। दिन में दो तीन बार फोड़े को इस पानी से धोएं। ये नुस्खा निश्चित तौर पर एक रामबाण की तरह काम करेगा। नारियल के तेल में पाया जाने वाला लौरिक एसिड फोड़े के कारण होने वाले दर्द, सूजन, इंफेक्शन से निजात दिलाता है।

चमत्कारी हल्दी

Useful Turmeric

हल्दी को सदियों से एक एंटीबायोटिक की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है। हल्दी, चेहरे और स्किन की लगभग हर समस्या का रामबाण इलाज है, ऐसे में ये बरसात के दौरान होने वाले फोड़ों और फंसियो के इलाज में भी कारगर है। अगर आप बरसाती फोड़े-फुंसियों से परेशान हैं तो आप हल्दी का इस्तेमाल कर सूजन और दर्द से निजात पा सकते हैं।

दरअसल हल्दी में पाया जाने वाला करक्युमिन फुंसी और फोड़े को जड़ से समाप्त कर देता है। सौ प्रतिशत परिणाम के लिए आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर में एक चम्मच दूध मिलाकर अच्छे से एक घोल तैयार कर लें। इसे फोड़े पर अच्छे से अप्लाई कर दस मिनट के लिया ऐसे ही छोड़ दें। दिन में तीन चार बार लगाने पर यह आपको फोड़े और फुंसी की समस्या से निजात देगा।

नीम करता है कमाल

Antibacterial Neem
Antibacterial Neem

जब कभी आप बरसाती फोड़े और फुंसी से परेशान हों तो आप इस पर नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप नीम को अच्छे से पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को फोड़ों पर अच्छे से लगाकर 10 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। नीम एक बेहद गुणकारी हर्ब होती है, जिसमें पाए जाने वाले एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण फोड़े-फुंसियों को आसानी से ठीक कर देते हैं। साथ ही आप बरसाती फोड़े फुंसी से निजात के लिए नीम का पानी पीकर भी फोड़े, फुंसी और मुंहासों जैसी समस्याओं से आजाद हो सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...