Chand Jalne Laga News: तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले में फंसने के 1 साल बाद शीजान खान ने चांद जलने लगा के साथ टेलीविजन की दुनिया में वापसी की थी और इस शो से उन्होंने काफी सारी उम्मीदें जताई थी। अलीबाबा दास्तान ए काबुल में उन्हें अली बाबा के किरदार में लोगों ने बहुत पसंद किया था। इसके बाद चांद जलने लगा में भी वह काफी अच्छे किरदार में नजर आ रहे थे। हालांकि 1 महीने से भी कम समय में उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है। इसलिए यहां पर वह सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभा रहे थे जो लीड किरदार के बराबर ही था। हालांकि, बाद में उनका किरदार फीका पड़ रहा था और इस पर अब एक्टर को बात करते हुए देखा गया।
Also read : विशाल आदित्य सिंह लाल दुप्ट्टा और सिंदूर में नज़र आएं, तस्वीरें हुई वायरल
बताया क्यों छोड़ा शो
शीजान खाने बताया कि मेरे पास शो छोड़ने के अलावा कोई भी दूसरा ऑप्शन नहीं था। मुझे लीड कैरेक्टर बोलकर इस शो में शामिल किया गया था लेकिन बाद में मेरा किरदार फीफा पड़ता चला गया। अब मैं ऐसी भूमिका की तलाश में हूं जो मेरी प्रतिभा के साथ अच्छी तरह से न्याय कर सके। एक एक्टर के तौर पर मेरी पसंद को पर्दे पर उतारा चाहता हूं और बेहतरीन परफॉर्मेंस देना चाहता हूं।
इस वजह से थी हिचकिचाहट
चांद जलने लगा से पहले एक्टर को यह बताते हुए देखा गया था कि वह पैरेलल लीड बनाकर शो के बीच में जुड़ने से संकोच महसूस कर रहे थे। लेकिन जब उन्होंने कहानी सुनी हो स्टोरी लाइन उन्हें पता चली तो उनकी सारी हिचकी चाहत दूर हो गई। एक्टर का कहना था कि हर किसी को असलियत पता होनी चाहिए और मुझे अपनी अच्छी तरह से पता है। जब लोग मुझे काम देने से झिझकते थे तो किसी ने ऐसा करने की हिम्मत की और इस स्थिति को टॉप पोजीशन पर ले जाना मेरे हाथ में। हालांकि ऊपर पहुंचने से पहले मुझे रेस का हिस्सा बनना होगा।
खुद को समझते हैं न्यू कमर
एक्टर को यह कहते हुए भी देखा जा चुका है कि स्क्रीन पर लौटकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। जीरो से दोबारा शुरुआत करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि कम से कम उनमें वापस से काम शुरू करने का साहस है। एक्टर ने यह भी कहा था कि मैं काम के प्रति नजरिया नहीं बदला है। मैं अभी भी खुद को न्यू कमर मानता हूं और आखिरी तक खुद को इसी रूप में देखूंगा क्योंकि जिंदगी आपको हर पल कुछ ना कुछ सिखाती है।
