बिग बॉस के बाद सभी कंटेस्टेंट्स की लाइफ काफी बिजी हो गई है।  अब  बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट भी रह चुके एक्टर विशाल आदित्य सिंह  को ही लीजिए , इन दिनों वो भी कई प्रोजेक्ट्स में लगे हुए। अभी हाल ही में विशाल ने ‘बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक’ में हिस्सा लिया था। इस दौरान विशाल के लुक ने काफी चर्चा बटोरी।  
विशाल ने डिजाइनर रोहित वर्मा के लिए रैंप वॉक किया था। इस शो की थीम ‘सिंदूर खेला’ थी, जिसमें विशाल का लुक देख सभी हैरान हो गए हैं क्योंकि विशाल रैंप पर लाल दुप्ट्टा और मांग में सिंदूर लगाए नज़र आए। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
विशाल का यह लुक रोहित के. वर्मा के शो की थीम के मुताबिक था। इस थीम का मोटिव सब तक यह मेसेज पहुंचाना था कि चाहे व्यक्ति कोई भी हो स्ट्रेस, गे, ट्रांसजेंडर… सभी को प्यार और सम्मान के साथ ट्रीट किया जाना चाहिए।
इस शो में विशाल के अलावा उर्वशी रौतेला ने भी हिस्सा लिया था और वह रैंप वॉक करते हुए बेहद खूबसूरत लुक में भी नजर आई । उर्वशी ने वाइट ऐंड रेड कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना था, जिस पर गोल्डन और सिल्वर वर्क से उसे हैवी  एंड रिच लुक दिया गया था। उर्वशी की जूलरी और हेयरस्टाइल उन्हें किसी राजकुमारी की तरह लुक दे रही थी।
बता दें यहां रश्मि देसाई ने भी हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने वाइट कलर का लहंगा पहना था, जिस पर रेड बॉर्डर का इस्तेमाल करते हुए गोट्टा पट्टी वर्क किया गया था।