bigg boss
पासर की घर वापसी पर जहां कई घरवाले खुश हैं। वहीं कईयों के चेहरे पर टेंशन देखने को मिलेगी। जैसे ही पारस घर में आते हैं माहिरा शर्मा खुशी के मारे झूम उठती हैं और उनके गले लगती हैं। आपको बता दें कि पासर के आने के बाद गेम में बहुत कुछ बदलने वाला है। वहीं ‘बिग बॉस’ में लौटते ही पारस ने अपना गेम शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि पारस एक-एक कर सभी घरवालों को बेपर्दा करेंगे। प्रोमो वीडियो में पारस विशाल आदित्य सिंह पर भड़ास निकालते दिख रहे हैं। पारस ने विशाल को कहा, ‘तू मेरे पास मत आ, पता नहीं तू कब पीछ से छुरा घोंप दे। माहिरा को किस-हग करने पर भी पारस ने विशाल की क्लास लगाई। पारस ने घरवालों से कहा कि यहां पर कोई किसी का सगा नहीं है। पारस ने अरहान से रश्मि पर दिए विवादित बयान के बारे में भी पूछा। अब देखना होगा कि गेम और कितना ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।