‘बिग बॉस’ के इस हफ्ते आने वाले एपिसोड का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो मेें दिखा रहा है कि शो के प्रोमो वीडियो में कैप्टेंसी से इन 4 दावेदारों पर ‘बिग बॉस’ चिल्ला रहे हैं। दरअसल, ये चारों कंटेस्टेंट्स ‘कुकडू कू…’ की आवाज बजने के बाद भी सोते दिखे। बिग बॉस को घरवालों की ये हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने सभी घरवालों को लिविंग रूम में बुलाया और सभी को जमकर डांट लगाई।
बता दें कि ‘बिग बॉस’ ने कैंप्टेंसी के चारों दावेदारों को डांटते हुए कहा, ‘जिस तरह कैप्टेंसी के दावेदार सुबह से सो रहे हैं। जो सदस्य खुद नियमों का पालन नहीं करते वो दूसरों से क्या करवाएंगे।’ ‘बिग बॉस’ की बात सुनकर विशाल आदित्य सिंह भड़के हुए नजर आए। वे गुस्से में कह रहे हैं, ‘मेरा भयंकर मूड खराब हुआ है। अब मैं फटने वाला हूं। ‘बिग बॉस’ मैं जा रहा हूं सोने।’ अब ये देखना है कि ‘बिग बॉस’ क्या सजा देंगे।
