बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया हैं, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। बता दें कि ये खुलासा उनकी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि उनकी एक बीमारी का है। बुलंदियों को छूनों वाली श्रद्धा कपूर के जीवन में एक वक्त ऐसा भी था, जब वह एक गंभीर बीमारी से गुजर रही थीं। आइए जानते हैं आखिर क्या थी वो बीमारी…
लगभग सभी हर बड़े निर्माता-निर्देशक की फेवरेट श्रद्धा कपूर ने हाल ही में एक वेब साइड को दिए इंटरव्यू में खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। ये खुलासा उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में किया था। उन्होंने बताया था उन्हें ‘एंग्जाइटी’ नामक बीमारी है। उन्होंने कहा कि वह जानती भी नहीं थी कि एंग्जाइटी होती क्या है। उन्हें इसके बारे में 2013 में फिल्म ‘आशिकी 2’ के बाद पता चला। हर वक्त उन्हें शरीर में जगह-जगह पर दर्द महसूस होता था। किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आते थे।
इसके बाद जब उन्होंने मेडिकल टेस्ट करवाए तो उसमें कुछ भी नहीं निकलता था, लेकिन इसके बावजूद उनके शरीर में काफी दर्द होता था। वह समझ नहीं पा रही थीं कि जब रिपोर्ट में कुछ नहीं आ रहा तो ये दर्द आखिर क्यों हो रहा है। बाद में उन्हें पता चला कि वह ‘एंग्जाइटी’ बीमारी की शिकार हैं और भी वह इससे जूझ रही हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये ‘एंग्जाइटी’।
एंग्जाइटी क्या है :
‘एंग्जाइटी’ (Anxiety disorder) को हिंदी में दुश्चिंता कहते हैं। यह एक प्रकार का मनोरोग है। साधारण शब्दों में चिंता या घबराहट आने वाले समय में कुछ बुरा या खराब घटने की आशंका होना है जबकि इनका कोई वास्तविक आधार नहीं होता। आम आदमी की जिंदगी में किसी खास मौके पर या जिंदगी में अचानक किसी बदलाव के आने पर नर्वस हो जाना सामान्य सी बात है। अमेरिका के करीब 40 मिलियन लोग एंग्जाइटी डिसऑर्डर की समस्या से जूझ रहे हैं। बता दें कि एंग्जाइटी डिसऑर्डर की समस्या वक्त-बेवक्त होने वाली सामान्य चिंता या डर से बड़ी समस्या है।
एंग्जाइटी के कारण :
आपको बता दें कि एंग्जाइटी के कई कारण हैं – जैसे- मानसिक विकार का उत्पन्न होना, दिमाग की तंत्रिका तंत्र में किसी प्रकार से क्षति हो जाना। बिना किसी वजह के कई बार मरीज बिना किसी वजह ही रोने, हंसने, डरने और गुस्सा करने लगता है। वहीं इसकी वजह से पूरे शरीर में दर्द भी बना रहता है।
एंग्जाइटी के उपाय :
आज हम आपको एंग्जाइटी को दूर करने के कई ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप दूर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में…
1. आज के बारे में सोचें
2. परिस्थिति पर फिर से सोचें
3. लंबी सांस खींचें और छोड़ें
4. खुद को व्यस्त करें
5. दिमाग को कंट्रोल करें
6.अपने दोस्तों से करें बातें
2. परिस्थिति पर फिर से सोचें
3. लंबी सांस खींचें और छोड़ें
4. खुद को व्यस्त करें
5. दिमाग को कंट्रोल करें
6.अपने दोस्तों से करें बातें
ये भी पढ़ें
हिंदी पखवाड़ा मनाना मजबूरी या मोहब्बत
हिन्दी दिवस: काहे की शर्म.. गर्व से बोलें हिंदी
हिन्दी भाषा को समर्पित विदेशी हिन्दी भक्त
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
