‘मिसेज फलानी’ में नौ रंग भरेंगी स्‍वरा भास्‍कर: Swara Bhaskar News
Mrs. Falani

Swara Bhaskar News: स्‍वरा भास्‍कर बॉलीवुड की वो अदाकारा जो अपनी बिंदास और बेबाक पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं। वे फिल्‍मों में भी अलग-अलग तरह के किरदारों के साथ एक्‍सपेरीमेंट करने के लिए जानी जाती हैं। वो रांझणा, वीरे दी वेडिंग या अनारकली ऑफ आरा जैसी फिल्‍मों में अपने बिंदास किरदारों की वजह से सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इस बार वे एकदम अलग कहानी में नौ अलग-अलग किरदारों में आदाकारी दिखाने को तैयार हैं। ‘मिसेज फलानी’ में वे महिलाओं की कुछ ऐसी ख्‍वाहिशों को पर्दे पर दिखाने वाली हैं जो समाज में स्‍वीकार नहीं हो पाती। इन अलग-अलग नौ कहानियों में महिलाओं की अव्‍यक्‍त भावनाओं और ख्‍वाहिशों को पर्दे पर उकेरने का काम करने को तैयार हैं ‘मिसेस फलानी’ यानी स्‍वरा भास्‍कर।

अलग-अलग उम्र के नौ किरदारों को निभाने की चुनौती

Swara Bhaskar News
Swara Bhaskar in Mrs. Falani

फिल्‍म में एक किरादार को निभाना और उसके साथ न्‍याय कर पाना ही किसी कलाकार के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। ऐसे में ‘मिसेज फलानी’ में नौ किरदारों को निभाना स्‍वरा के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। हर किरादार के अलग रंग और स्‍वरूप को पर्दे पर उसी तरह उकेरना आसान नहीं होने वाला। लेकिन स्‍वरा इन किरदारों को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। नौ अलग-अलग कहानियों में अलग-अलग किरदारों को निभाने का मौका बहुत कम कलाकारों को मिलता है। स्‍वरा इस मौके का फायदा उठा अपने अभिनय का कौशल भर इन किरदारों को जीती नजर आएंगी। वे इस फिल्‍म में अलग-अलग उम्र की महिलाओं का किरादार निभाने वाली हैं। इस फिल्‍म में महिलाओं के उन सपनों और ख्‍वाहिशों को दिखाने का प्रयास किया जा रहा है जिन्‍हें वे कभी खुलकर कह नहीं पाती या पूरा नहीं कर पाती। समाज की बंदिशों को उम्र के अलग-अलग पड़ावों में तोड़कर जिंदगी जीने की कहानी को फिल्‍म में बयां करने की खूबसूरत कोशिश की कहानी है ‘मिसेज फलानी’।

इसके पहले भी कई कलाकरों ने निभाए हैं एक ही फिल्‍म में कई रोल

बॉलीवुड फिल्‍मों में बहुत से कलाकारों ने कई फिल्‍मों में डबल रोल निभाए हैं। ज्‍यादातर डबल रोल वाली फिल्‍मों को दर्शकों ने पसंद भी किया है। लेकिन बहुत कम कलाकारों को एक ही फिल्‍म में इतने अलग अलग किरदारों को निभाने का मौका मिला है। इसके पहले संजीव कुमार ने ‘नया दिन नई रात’ में नौ किरादारों को निभाया था। वहीं कमल हसन ने दसावतारम में दस अलग अलग रोल निभाए थे। वहीं बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने ‘व्‍हाट्स योर राशि ’ में 12 अलग-अलग किरदार निभाए थे।

मनीष किशोर के 3 एरोज प्रोडक्‍शन की पहली फिल्‍म

शरमन जोशी की ‘काशी इन सर्च ऑफ गंगा’ से फिल्‍म निर्माण में कदम रखने वाले मनीष के प्रोडक्‍शन हाउस की पहली फिल्‍म है ‘मिसेज फलानी’। मनीष के 3 एरोज प्रोडक्‍शन हाउस में मधुकर वर्मा और सोफिया अग्रवाल उनके पार्टनर हैं। मनीष टीची इंडस्‍ट्री और फिल्‍म इंडस्‍ट्री में लम्‍बे समय से अलग-अलग काम कर रहे हैं। टीवी इंडस्‍ट्री के जाने माने शोज सीआईडी और क्राइम पेट्रोल के साथ वे बतौर लेखक जुड़े रहे हैं। यही नहीं वे इंडियन आईडल और कौन बनेगा करोड़पति जैसे शोज की टीम का भी हिस्‍सा रहे हैं। मनीष किशोर और मधुकर वर्मा ‘मिसेस फलानी’ का निर्देशन कर रहे हैं तो वहीं फिल्म का स्क्रीनप्ले और संवाद भी मनीष किशोर ने लिखे हैं। फिल्म की‌ लेखिका श्वेता रूबी हैं।