दक्षिण कोरिया में मछली पकड़ने का फेस्टिवल शुरू

इस फेस्टिवल के दौरान लोग नदी पर जमी बर्फ में छेद करते हैं। फिर हाथ या कांटे से मछली पकड़ते हैं।

Ice Fishing Festival: दक्षिण कोरिया में आइस फेस्टिवल शुरू हुआ है जो कि 23 दिन तक चलेगा और यह 29 जनवरी को खत्म होगा। यह वास्तव में मछली पकड़ने का फेस्टिवल है, जो कि दक्षिण कोरिया के गंगवान प्रांत की नदी पर हो रहा है। यह नदी भीषण सर्दी से पूरी तरह जम चुकी है। नदी की ऊपरी सतह पर 6 इंच मोटी बर्फ की परत जम गई है। जनवरी में इस इलाके का तापमान माइन 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है।

इस फेस्टिवल में हज़ारों लोग हिस्सा ले रहे हैं। इस फेस्टिवल के दौरान लोग नदी पर जमी बर्फ में छेद करते हैं। फिर हाथ या कांटे से मछली पकड़ते हैं।

तीन साल बाद यह पहला मौका है जब आयोजन पूरी क्षमता से हो रहा है क्योंकि कोरोना के कारण यह आयोजन नहीं हो पाया था।  इस फेस्टिवल में लोग परिवार सहित शामिल होते हैं।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...