eco friendly cremation in china
eco friendly cremation in china

हर्बिन आइस फेस्ट है दुनिया का सबसे बड़ा आइस फेस्टिवल

हर्बिन आइस-स्नो वर्ल्ड फेस्टिवल का खूबसूरत नजारा हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने वाला है, इसे देख कर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है।

Harbin Ice Festival in China: चीन के हर्बिन शहर में 26 वां हर्बिन आइस-स्नो वर्ल्ड फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है और अब यह फेस्टिवल आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है, जिसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहाँ बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। इस फेस्टिवल का खूबसूरत नजारा हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने वाला है, इसे देख कर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। यह फेस्टिवल 3 लाख क्यूबिक मीटर बर्फ से बनाया गया है। इस बार यह फेस्टिवल जहाँ आयोजित किया गया है, उस पार्क का क्षेत्रफल लगभग दस लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में काफी बड़ा है। इस फेस्टिवल में स्टाइलिश बर्फ और बर्फ की मूर्तियों व मॉडलिंग डिज़ाइनों की अद्भुत कलाकृतियाँ देखने को मिल रहीं हैं।

Also read: जमी नदी में मछलियां पकड़ रहे हज़ारों लोग, तीन साल बाद दक्षिण कोरिया में शुरू हुआ फेस्टिवल

It is the world’s largest ice festival

हर्बिन आइस-स्नो वर्ल्ड फेस्टिवल दुनिया का सबसे बड़ा आइस फेस्टिवल है। चीन में आधिकारिक रूप से इस आइस फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह 5 जनवरी, 2025 को किया जाएगा, लेकिन यहाँ आने वाले पर्यटक दिसंबर 2024 के मध्य से ही इस आकर्षक आइस और आइस की मूर्तियों को देखने का आनंद लेना शुरू कर सकते हैं। इस फेस्टिवल की सबसे खास बात यह है कि यह एक दिन के लिए नहीं की जाती है बल्कि यह दो महीने तक चलने वाला शीतकालीन फेस्टिवल है जो फरवरी महीने के अंत तक चलता है।

Ice Festival
Where is this festival organized

चीन में आइस-स्नो वर्ल्ड फेस्टिवल 1985 से लगातार आयोजित किया जा रहा है। यह फेस्टिवल ‘आइस सिटी’ के नाम से मशहूर हार्बिन शहर के उत्तर पूर्वी प्रांत हेलॉन्जियांग में स्थित है। यह हेलॉन्जियांग प्रांत का सबसे बड़ा शहर भी है, जहाँ लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग रहते हैं। यह फेस्टिवल  ड्रीम ऑफ विंटर लव अमंग एशिया थीम पर आधारित है और यह एशियन विंटर गेम्स 2025 की थीम से प्रेरित है, जिसमें 9 जोन है जो एशियाई ओलंपिक परिषद् के 42 देशों के लैंडमार्क को बर्फ की कलाकृतियों के रूप में पेश करते हैं। इन कलाकृतियों में चीन का टेम्पल ऑफ हेवेन, जापान का ओसका कैसल और भारत का ताजमहल भी शामिल है।

ice art
One gets a chance to see amazing ice art pieces

हर्बिन आइस फेस्टिवल में बर्फ से इमारतें, महल और मूर्तियां बनाई जाती हैं जो देखने में बहुत ही ज्यादा सुन्दर लगती हैं और रात के समय जब रंग-बिरंगी रोशनी इन पर पड़ती है तो इनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...