10 जनवरी तक चलेगा राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड महोत्सव
वाईफाई इंटरनेट और हॉटलाइन से पूरा गांव कनेक्ट किया गया है और इन सबके लिए 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
Scout Guide: राजस्थान के पाली में कुछ ऐसा नज़ारा सामने आया। यहां भारत स्काउट गाइड की 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी चल रही है। यह राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड महोत्सव 4 से शुरू हुआ है, जो कि 10 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस पूरे महोत्सव के लिए जो स्मार्ट विलेज बनाया गया है, वह देखते ही बनता है।
9 महीने में यह टेंट बनकर तैयार हुआ। इतना ही नहीं पूरे गांव को पूरी तरह स्मार्ट बनाया गया है। वाईफाई इंटरनेट और हॉटलाइन से पूरा गांव कनेक्ट किया गया है और इन सबके लिए 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
गांव में 3600 टेंट तैयार किए गए। इस महोत्सव में 300 विदेशी और 35 हजार घरेलू स्काउट्स हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां मौजूद सभी लोगों के साथ हम होंगे कामयाब… गीत गाया।
इस आयोजन में देशभर के स्काउट्स और गाइड्स तरह-तरह के सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रम पेश कर रहे हैं।
