Meghna Gulzar Birthday
Meghna Gulzar Birthday

Meghna Gulzar Birthday: जानी मानी फिल्म निर्देशक और लेखिका मेघना गुलजार आज 49 साल की हो गयीं हैं। मेघना गुलजार का नाम बेहतरीन निर्देशकों में लिया जाता है। मेघना मशहूर संगीतकार-गीतकार गुलजार और अभिनेत्री राखी गुलजार की बेटी हैं। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई में हुई है। फिल्म ‘माचिस’ और ‘हु तू तू’ में उन्होंने अपने पिता को असिस्ट किया था। इसके साथ ही उन्होंने पठकथा लेखन भी शुरू कर दिया। 

मेघना की बेहतरीन फिल्में 

Meghna Gulzar Birthday
Best Movies of Meghna Gulzar

मेघना गुलजार की फिल्में बॉलीवुड में एक अलग विषय लेकर आती हैं फिर चाहे राजी हो या तलवार या फिर छपाक, ये सभी फिल्में समाज में एक अलग नजरिया रखती है। राजी फिल्म एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई थी इसके कोई संदेह नहीं है। जब हम फिल्म तलवार की बात करते हैं ये वो फिल्म थी जिसे सभी देखना चाहते थे क्योंकि जिस सच्ची घटना पर फिल्म आधारित थी उसे सभी जानना चाहते थे। इसके साथ ही फिल्म छपाक भी बेहद अच्छी फिल्म थी जिसने समाज की बुराई पर गहरी चोट की। यूं तो मेघना द्वारा निर्देशित और भी फिल्में हैं जो काफी चर्चित हैं लेकिन इन तीनों फिल्म की बात ही अलग है। 

ये है आने वाली फिल्म

Meghna Gulzar Birthday
Upcoming Movies of Meghna Gulzar

फिल्म सैम बहादुर मेघना गुलजार की अगली फिल्म है जो की 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख नजर आएंगे। फिल्म सैम बहादुर का सभी को इंतजार है। विक्की कौशल पहले भी मेघना द्वारा निर्देशित फिल्म राजी में काम कर चुके हैं। अब देखना होगा कि मेघना अपने दर्शकों के लिए क्या नया लेकर आ रही हैं।