Kareena Kapoor: ‘सैम बहादुर’ की सफलता के बाद मेघना गुलजार अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में लग गई हैं। इस बार फिर वे पर्दे पर एक सच्ची घटना को पर्दे पर लेकर आ रही हैं। इस बार पर्दे पर वे एक ऐसी घटना पर फिल्म लेकर आ रही हैं जिसने पूरे देश में हडकम्प मचा दिया था। उनकी अगली फिल्म में करीना कपूर खान और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का नाम ‘दायरा’ है और फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि पूरे देश को झकझोर देने वाली किस घटना को मेघना पर्दे पर दिखाने की कोशिश करने वाली हैं और जैसा कि फिल्म का नाम है ‘दायरा’ वे किस दायरे की बात करने वाली हैं।
हैदराबाद में हुई घटना पर फिल्म बनाएंगी
संवेदनशील विषयों पर फिल्म बनाना आसान नहीं होता और बात जब किसी ऐसी घटना की हो जिसने हैवानियत की हदें पार की हो तो और भी मुश्किल हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 में हैदराबाद में एक वेटेरन डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना पर ‘दायरा’ आधारित होगी। निर्भया कांड के बाद ये दूसरी ऐसी घटना थी जिसमें आरापियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश था और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग हो रही थी। इस घटना में पहली बार देश के पोलिस डिपार्टमेंट ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए वे आम लोगों की नजरों में किसी हीरो से कम नहीं थे। पोलिस ने इस घटना के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन पहली बार पोलिस ने कोर्ट के सजा देने का इंतजार नहीं किया। उन्होंने आरोपियों को ले जाते हुए रास्ते में एनकाउंटर किया। इस आक्रोश घटना को अब मेघना पर्दे पर दिखाने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि ऐसा लग रहा है कि वे फिल्म के जरिए लोगों को एक ‘दायरा’ समझने और अपनाने का संदेश भी देने की कोशिश करने वाली हैं।
पहली बार करीना और आयुष्मान पर्दे पर होंगे साथ
करीना कपूर खान और आयुष्मान खुराना अपने किरदारों को पर्दे पर बखूबी निभाने में माहिर हैं। दोनों कलाकार पहली बार इस फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। करीना कपूर पिछले दिनों अपनी वेब सीरीज ‘जाने जान’ की वजह से सुर्खियों में बनी हुईं थीं। लम्बे समय बाद एक्टिंग में इस सीरीज से वापसी कर उन्होंने अपने फैंस को खुश कर दिया था। हालांकि करीना की छवि दर्शकों के बीच उनके ग्लैमरस अंदाज वाली है लेकिन चमेली, तलाश और उड़ता पंजाब जैसी फिल्म में उन्होंने नान ग्लैमरस किरदार के साथ बेहतरीन अदाकारी का भी परिचय दिया था। बात करें आयुष्मान खुराना की तो वे कई बार संजीदा किरदारों को पर्दे पर निभा चुके हैं। अब ‘दायरा’ में ये दोनों किरदार इस कहानी के साथ न्याय करने में कितना सक्षम रहते हैं ये फिल्म बनने के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस ऑफ बीट जोड़ी को पर्दे पर दोनों कलाकारों के फैंस जरूर देखना चाहेंगे।
