जी हां 90 के दशक की बेहतरीन पॉप गायकों में शुमार अलीशा ने एक से बढ़कर एक गाने चाहे वह एलबम के लिए हो या फिर बॉलीवुड के लिए गाए हैं। अहमदाबाद की इस अलग सी दिखने वाली बाला का नाम हाशिम साबरी भी है। इस साल यह गायिका अपना 55वां जन्मदिन मना रहीं हैं। इनका असल नाम सुजाता चिनॉय है। इंडस्ट्री में इनका गाया बहुचर्चित सांग मेड इन इंडिया अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला मशहूर एलबम है। इन्हें भारत की इंडियन मेडोना भी कहा जाता है। इन्हें इंडस्ट्री में लाने का श्रेय जाता है मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिरी को। उन दिनों अलीशा चिनॉय की एक अलग ही आवाज थी। नशे से भरी-भरी। लोग उनकी आवाज को सुनना चाहते थे । यूं तो उन्होनें अपने पूरे करियर ग्राफ में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाए हैं पर उनका गाया गाना मेड इन इंडिया आज भी लोगों की जुबां पर है। इस एक गाने ने उन्हें रातों रात इंडियन पॉप सिंगिंग का चमकता सितारा बना दिया। बप्पी दा संग अलीशा चिनॉय ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाए। सिनेमा के 90 के दौर की वो स्थापित सिंगर बन चुकी थीं। उस समय की जितनी भी मशहूर अभिनेत्रियां थीं चाहे वह श्री देवी हो, जूही चावला, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर, दिव्या भारती हर किसी के लिए इन्होनें अपनी आवाज दी। इनके गाए गानों की एक लंबी लिस्ट है। लेट्स डू इट, कांटे नहीं कटते, रूक- रूक- रूक, तेरे इश्क में नाचेंगे, महबूब मेरे, ओ माई डार्लिंग, रंग-रंग मेरे रंग-रंग में, चोट दिल पे लगी, दिल को हजार बार, मैंने जिसको चाहा, तिनका-तिनका, कजरारे-कजरारे, इश्क दी गली विच नो इंट्री, आज की रात, टच मी, ईट्स रॉकिंग, टिकट टू हॉलीवुड, बेवो मैं बेवो, तेरा होने लगा हूं, दिलरूबा जैसे ढ़ेरों गानों में इन्होनें अपनी नशीली आवाज का जादू भरा है। इन्होनें अमिताभ, एश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन संग अभिनीत फिल्म बंटी और बबली के गाने कजरारे कजरारे को अपनी आवाज दी जिसके लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिल चुका है।

ये भी पढ़े-

असल जिंदगी में परफेक्ट गृहलक्ष्मी हैं रवीना टंडन

साइकोलॉजिकल थ्रिलर है राधिका आप्टे की फिल्म ‘फोबिया’

ये क्या! सोनू निगम ने सड़क पर बैठ कर गाया गाना, देखिए वीडियो

सुरेश रैना के घर आई लक्ष्मी

रवीना ने गृहलक्ष्मी के साथ शेयर किया 25 साल के सफर का सेलिब्रेशन

गृहलक्ष्मी ने बॉलीवुड अदाकारा रवीना संग मनाई 25वीं वर्षगांठ 

आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।