हालांकि उनके गाए गाने आज भी उतने ही चाव से लोग सुनते हैं। जब कभी भी उनकी मीठी सी आवाज कहीं से बज उठे दिल वैसे ही झूमने को मजबूर हो उठता है। उनकी आवाज इतनी मीठी इतनी प्यारी है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होनें 90 के दौर में एक से बढ़कर एक गाने गाए चाहे वह चूड़ी जो खनके हाथों में, अईयो रामा हाथ से ये दिल खो गया, ओ पिया, मैंने पायल जो खनकाई जैसे एक के बाद एक बेहतरीन गानों का रिकॉर्ड उन्होनें अपने नाम किया।
उनके गाए गाने उन दिनों इतने पापुलर हुए कि उसके लिए स्पेशल स्टोरी एलबम के रूप में बनाई गई और लोग उन म्यूजिक वीडियोज को देख, उनकी कहानियों को देख आज भी खुद से कनेक्ट कर पाते हैं। बहुत सी फेमस एक्ट्रेस इनके गाए एलबमों से लांच हुई चाहे वह प्यारी सी खूबसूरत हीरोईन आयशा टाकिया हो या फिर बंगाली बाला रिया सेन, फिल्म तुम बिन और पिंजर की सादगी भरी संदली सिन्हा हो या फिर आज की फैशन आइकन दिव्या खोसला, टीवी एक्ट्रेस गुरूदीप कोहली, आमना शरीफ और यहां तक कि आज घर-घर में कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा के नाम से मशहूर हुई श्रृति झा। टेलीविजन हो या फिर बड़ा पर्दे कई ऐसे जाने माने चेहरे अपने शुरूआती दिनों में फाल्गुनी पाठक के एलबम में काम करते दिखे और खासे पसंद भी किये गए।
 फाल्गुनी पाठक को शुरूआत से ही टामबॉय की तरह रहना पसंद था। वह लड़को के लुक में शर्ट-पैंट और जिंस में ही रहना पसंद करतीं हैं। उनका हेयर स्टाइल भी हमेशा से ही अलग रहा है। उन्होनें अपना हेयर कट हमेशा बॉय कट रखा है इसके पीछे की वजह यह है कि फाल्गुनी पांच बहनों में सबसे छोटी हैं। उनके जन्म के समय हर किसी को यही लग रहा था कि लड़का होगा पर ऐसा हुआ नहीं। लेकिन फाल्गुनी को उनकी बहनें हमेशा ही छोटे भाई की तरह रखती थीं। उनका लालन-पालन भी कुछ ऐसा ही हुआ है जिस वजह से उनका रहन-सहन लड़कों की तरह ही है। फाल्गुनी अपने इसी अलग अंदाज और प्यारी सी खनक भरी आवाज के लिए इंडस्ट्री में जानी जाती हैं। 55 साल की फाल्गुनी आज भी गरबा नाइट्स, अपने पुराने एलबम्स, लाइव शोज और खनक भरी दिलकश अंदाज के लिए जानी जाती हैं।