क्रिस्टल डिसूजा

अलग अलग टीवी चैनल्स पर बहु का किरदार निभा चुकी क्रिस्टल डिसूजा भले ही इन दिनों किसी टीवी परदे से गायब हो लेकिन उनके किरदार को आज भी उनके दर्शक याद करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सीरियल रहा था एक हजारों में मेरी बहना है। इसके अलावा क्रिस्टल को लोगों ने बेलन वाली बहु, और सोनी टीवी के सीरियल एक नई पहचान में भी काफी पसंद किया। क्रिस्टल को टीवी परदे के अलावा असल जिंदगी में अगर आप देखेंगे तो आप यकिन नहीं कर पाएंगे कि क्रिस्टल इतनी माॅर्डन भी है। बता दें कि 2013 में ईस्टर्स ऑय द्वारा जारी की गई एशिया की 50 सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में क्रिस्टल का नाम भी शामिल किया गया था।

निया शर्मा

टीवी की नागिन बहु निया को तो आप बखुबी जानते ही होंगे, निया टीवी पर जितनी संस्कारी और पारंपरिक दिखाई गई है। असल जिंदगी में वे उतनी ही बिंदास है। निया के माॅडर्न होने के चर्चें तो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहे ही है। इंस्टाग्राम पर निया हाॅट फोटोज को काफी लोग पसंद करते हैं।

कविता कौशिक

बिग बाॅस सीजन 14 में आने के बाद से कविता एक बार फिर लाइम लाइट में आने लगी है। सब टीवी पर आने वाले शो एफआईआर की लीड चंद्रमुखी चैटाला जिन्हें लोगों का इतना प्यार मिला कि उनकी पहचान ही उनके रील नेम से होने लगी। सोशल मीडिया पर कविता के चर्चे भी कम नहीं है। टीवी शो के अलावा कविता कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है।

सारा खान

ज्यादातर घरों की चहेती बहु सारा जो कि सीरियल विदाई के बाद रातों रात लोगों की पहली पसंद बन गई। हालांकि सारा खान असल जिंदगी में किसी मॉडल से कम नहीं हैं। सारा खान की खूबसूरती के चर्चे आपकों सोशल मीडिया पर बखुबी देखने को मिल सकते हैैं।

रागिनी खन्ना

ससुराल गेंदा फूल सीरियल से सबसे दिल जीत लेने वाली एक्ट्रेस रागिनी खन्ना जिनके गालों के डिंपल आज भी लोगों को उनका दीवाना बना देते हैं। टीवी के अलावा फिल्मों में भी रागिनी को काफी पसंद किया गया। रागिनी की खूबसूरती की तारिफें सोशल मीडिया पर आज भी थमने का नाम नहीं लेती है।

यह भी पढ़े। 
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com