यूं तो अब छोटे पर्दे और बड़े पर्दे में कोई खास फर्क रहा नहीं है। फिल्मों में जिस तरह हम आज के जमाने से जुड़े किस्सों को देखते हैैं वहीं सब हमें अब छोटे परदे पर भी देखने को मिल जाता है। इसलिए अब छोटे परदे के कलाकार भी बड़े सुपरस्टार्स से कम नहीं है। लेकिन फिर भी आज भी टीवी पर आने वाले सीरियल में बहुओं को संस्कारी और पारंपरिक पौशाक और रीत रिवाजों से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी सीधी साधी दिखने वाले ये बहुएं असल जिंदगी में कितनी माॅडर्न है। तो आइए आज हम जानते हैं कि टीवी कि ये बहुएं अपनी असल जिंदगी में कैसी है।
