फिलहार इंटरनेट पर सोनम की शादी का इ कार्ड बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है और ये कहना गलत नहीं होगा की सोनम कपूर जो भी करती हैं वो अपने आप में यूनिक होता है। चर्चा है की सोनम और आनंद पेपर वेस्ट नहीं करना चाहते और इसी लिए उन्होंने अपनी शादी का इनविटेशन डिजिटल ही भेजने का निर्णय लिया है। इस डिजिटल कार्ड को देखकर ये भी तय है की मौका चाहे मेहँदी का हो, शादी का हो या पार्टी का, जो भी होगा पुरे स्टाइल में होगा। सोनम और आनंद की शादी का इनविटेशन नेचर की थीम पर डिज़ाइन किया गया है. डिज़ाइन में मिंट और वाइट के शेड्स भी उसे किये गए हैं।
 
बीकेसी के सनटेक सिग्नेचर आइलैंड में होगी मेहँदी की रस्म 
सोनम कपूर के वेडिंग कार्ड के अनुसार मेहँदी के रस्म में सभी मेहमानों से वाइट के शेड्स में ट्रेडिशनल ऑउटफिट पहनने के लिए अनुरोध किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है की इसी फंक्शन में सोनम के करीबी रिश्तेदार और दोस्त डांस परफॉरमेंस देंगे। 
 

शादी के दिन सभी पहनेंगे ट्रेडिशन इंडियन ड्रेस 

पार्टी में होगा डांस का धमाल