सोनम कपूर और आनंद आहूजा के परिवारों में शादी की हलचल शुरू हो चुकी है। सोनम ने संडे को अपने हाथों में क्लोज फ्रेंड्स और फॅमिली के बीच मेहँदी लगवाई और इस फंक्शन के सारे पिक्स तेजी से इंटरनेट पर वायरल भी हुए। वैसे सोनम ने भले ही मेहंदी संडे को लगवाई हो, फॉर्मल तरह से उनके मेहंदी की रस्में आज उनके बांद्रा अप्पार्टमेन्ट से होगी और इसके लिए सोनम पूरी तरह से तैयार हैं।
मेहंदी के लिए सोनम अपने इनविटेशन कार्ड की थीम को ध्यान में रखते हुए ऑफ वाइट में अबू जानी संदीप खोसला के ट्रेडिशनल लहंगे में तैयार हुई है। डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने इस लहंगे के बारे में बताते हुए बताया की इस लहंगे को सोनम ने 2 साल पहले आर्डर किया था और इसे 18 महीनो में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा की ये लहंगा प्यार और ख़ुशी के म्हणत से बना है और इसमें चिकनकारी किया गया है।
