सोनम कपूर और आनंद आहूजा के मेहंदी की जो तरवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गयी हैं वो तेजी से वायरल हो रही है।  सोनम ने इस मौके पर पिंक और पर्पल शादी का लेहंगा पहना था जबकि आनंद भी उनके पिंक से मैच करता हुआ बंधगला पहने नज़र आ रहे हैं।  इस मौके पर सोनम अपने सभी फोटोज में काफी खुश और रिलैक्स नज़र आ रही है।  
 



 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on



 
मेहँदी में शरीक हुए करण जोहर ने भी इस मौके पर ड्रेस कोड को फॉलो किया और एन्जॉय करने का कोई मौका नहीं गवाया। रस्म के दौरान श्रीदेवी और बोने कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भी मेहंदी लगवाई और ये कहना गलत न होगा की दुल्हन की तरह दुल्हन की बहनें भी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी।
 

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on



इस फंक्शन में बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स पहुंचे जैसे करण जौहर, रानी मुख़र्जी। ऐसा बताया जा रहा है की 2 साल की बेटी आदिरा की मॉम बन चुकी रानी मुख़र्जी ने मेहंदी के नाम पर अपने हाथ में सिर्फ आदित्य का नाम लिखवाया और ऐसे उन्होंने मेहंदी के रस्म को पूरा किया। 
सोनम की रियल सिस्टर रिया कपूर ने भी इस मौके पर अपने हाथों में ट्रेडिशनल अंदाज़ की मेहंदी लगवाई।   
 

A post shared by AJSK Gulabo (@ajskgulabo) on



 
 
 

इस बार गृहलक्ष्मी पत्रिका के मई विशेषांक पर कवर गर्ल बनी हैं खुद सोनम कपूर। सोनम ने पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में अपनी लाइफस्टाइल से लेकर शादी की तैयारियों और पसंद नापसंद के बारे में खुलकर चर्चा की है। जरूर पढ़ें –