सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। रविवार रात अनिल कपूर के घर पर सोनम की मेहंदी का आयोजन था और इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े और जाने माने  लोग पहुंचे हुए थे। अपने मेहंदी के फंक्शन में सोनम कपूर न सिर्फ रिलैक्स और खुश नज़र आ रही थी, बल्कि वो पूरी तरह से एन्जॉय करने के मूड में भी थी।  सोनम ने मेहंदी में जहाँ दोस्तों और घरवालों के साथ खूब फोटोज खिचवाई, वहीँ सोशल मीडिया पर उनके हाथों में मेहंदी लगाकर डांस करते हुए कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।   
देखिये इनमें से कुछ वीडियो-
सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ अपनी गुड फ्रेंड जैकलीन फर्नांडिस के सॉन्ग ‘मुझे तो तेरी लत लग गयी पर डांस किया’-
 



 
फिल्म रेस 2 के सॉन्ग  ‘बेईमान दिल मेरा’ पर मस्ती में डांस करते हुए सोनम कपूर का ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है…गौर फरमाइए… हाथो में लगी मेहँदी सोनम को डांस या एन्जॉय करने से बिलकुल नहीं रोक पा रही है।
 



 

बता दें आनंद आहूजा दिल्ली में सेटल्ड एक जाने माने बिज़नेस मैन हैं और वो भी सोनम कपूर की तरह किसी फैशन आइकॉन से कम नहीं हैं। वो देश के पहले मल्टीब्रांड स्नीकर्स के स्टोर वेज नॉन वेज के संस्थापक भी हैं।

इस बार गृहलक्ष्मी पत्रिका के मई विशेषांक पर कवर गर्ल बनी हैं खुद सोनम कपूर। सोनम ने पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में अपनी लाइफस्टाइल से लेकर शादी की तैयारियों और पसंद नापसंद के बारे में खुलकर चर्चा की है। जरूर पढ़ें –