आपने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए हैं। आपका यह सफर कैसा रहा?
पिछले 25 साल बहुत खूबसूरत गए हैं। मेरा 25 साल का कैरियर एक ऐसा सफर है जिसमें मैंने उतार-चढ़ाव देखे हैं, सफलता असफलता, दुख-सुख सब देखा। अनेक तरह के अनुभवों से गुजरी। जिंदगी के यही अनुभव आपके लिए सबसे बड़ी सीख होते हैं। इन्हीं अनुभवों के साथ मैं आगे बढ़ती गई। मैं अपने परिवार, दोस्त और चाहने वालों की तहे दिल से शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने 25 साल तक मुझे प्यार और सहयोग दिया। मैं अपने सभी डायरेक्टर्स का धन्यवाद करती हूं, जिनकी वजह से मेरा फिल्मी सफर अच्छा रहा। अपने 25 साल के कैरियर में मैंने अपने फादर- रवि टंडन के साथ एक भी फिल्म नहीं की, क्योंकि जब मैं फिल्मों में आई तब तक वह रिटायरमेंट ले चुके थे।
जिंदगी में बहुत सारे चैलेंज आते हैं। आप अपनी जिंदगी की चुनौतियों का किस प्रकार से सामना करती हैं?
यह तो सही है कि जिंदगी है तो चुनौतियां भी आएंगी। मेरा मानना है कि चुनौतियों से सीख लेनी चाहिए, वह आपको बेहतर इंसान बनाने में मदद करती हैं। नकारात्मक और चुनौती को स्वीकार करो, लेकिन डर से नहीं बल्कि
सकारात्मक तरीके से, तभी आप सफल हो सकते हैं।

जिंदगी से कोई शिकायत, अफसोस?
मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि मैंने क्या किया और क्या नहीं किया। मैं लाइफ से कोई उम्मीद नहीं रखती, चाहे वह पर्सनल हो या प्रोफेशनल। मेरा मानना है कि लाइफ को आपको जो कुछ भी देना है वह आपको मिलता है। महत्वपूर्ण यह है कि आप उसे कैसे स्वीकार करते हैं। मैंने हमेशा आगे बढऩे में विश्वास किया है। आगे बढ़ो और दूसरों को भी आगे बढऩे दो। गुजरे हुए वक्त के बारे में सोचना मेरी फितरत में नहीं है। जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं कभी किसी बात का अफसोस नहीं करती हूं।
पिछले 25 सालों में आपमें कितना बदलाव आया है?
बहुत बदलाव आया है। उस समय हम यंग थे, इसलिए अति उत्साहित रहते थे, लेकिन अब समय के साथ अपने अनुभवों से बहुत कुछ सीख गए हैं। समझदार हो गए हैं, सोच समझ कर बोलने लगे हैं। शायद उस समय समझ नहीं थी कि क्या बोलना है। जैसे-जैसे समझ आने लगी तो बदलाव भी आया। हाल फिलहाल मैंने ऐसे रोल किए हैं, जिन्हें बहुत सराहा गया है। और मुझे खुशी है कि आज मैं सिर्फ अपने काम की वजह से न्यूज में हूं। आज कह सकती हूं कि किस्मत ने जो मेरे लिए चुना, उससे मैं बेहद संतुष्ट हूं।
इन 25 सालों में आपमें लुक वाइस कोई चेंज नहीं आया, आप पहले वाली रवीना ही नजर आती हैं?
(हंसकर) हर इंसान को हमेशा अच्छा दिखने की चाहत होनी चाहिए। मैं हफ्ते में छह दिन एक्सरसाइज करती हूं और ऐसी एक्सरसाइज जिसमें पूरी बॉडी का वर्कआउट हो, जैसे वॉकिंग, स्विमिंग, रनिंग आदि। हमेशा बैलेन्स डाइट खाती हूं, कभी भी भूखी नहीं रहती, पानी खूब पीती हूं। अपने आपको स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से दूर रखती हूं। हमेशा खुश रहो और सकारात्मक सोच रखो और मुस्कुराते रहो, यही मेरा फिटनेस मंत्रा है।
एक एक्टर होने के साथ ही बेटी, बहू, पत्नी और मां भी हैं, इतने सारे रोल किस तरह से निभाती हैं?
बहुत आसान है, जब आपको पूरे परिवार का सहयोग मिले तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। हम लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं। मेरे अपने मम्मी-पापा भी पास में ही रहते हैं। मैं और अनिल हमेशा मिलकर काम करते हैं। अनिल ऑफिस जाते हैं तो मैं बच्चों का काम करती हूं, अगर मुझे कहीं जाना है तो अनिल समय निकाल कर बच्चों का ख्याल रखते हैं। बच्चे दादा, दादी और नाना-नानी के साथ रहते हैं तो बहुत कुछ सीखते हैं।
इतनी व्यस्त जिंदगी में आपके खुद के लिए कितना समय है?
सारा का सारा समय मेरा ही है। मुझे बच्चों का सारा काम खुद करना बहुत अच्छा लगता है, अब इतनी मेहनत से बच्चे मेड के लिए पैदा नहीं किए हैं। हर चीज के लिए समय मिल जाता है। मुझे बुक्स पढऩे का बहुत शौक है, फिक्शन, नोवल, ऑटोबायोग्राफी सब पढ़ती हूं। गाने सुनने का शौक है, सूफी, इंडियन, क्लासिकल, पं. रविशंकर, जाकिर हुसैन का संगीत सुनना अच्छा लगता है।
अपनी कौन सी फिल्म का रिमेक देखना पसंद करेंगी? और आजकल की किस एक्ट्रेस को उस रोल में देखना चाहेंगी?
मुकुल आनंदजी की फिल्म ‘दस’ का रोल मुझे बहुत पसंद था। आजकल की एक्ट्रेसेस में परिणीति चोपड़ा बहुत प्रॉमिसिंग लगती हैं। मेरे पुराने गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ या ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ वह बहुत अच्छी तरह कर
सकती हैं।
गृहलक्ष्मी के पाठकों के लिए मैसेज?
सबसे पहली बात कि लड़का और लड़की में भेदभाव न करें। बच्चों की शिक्षा में मां का बहुत बड़ा हाथ होता है। वही बच्चों को हमेशा अच्छी बातें सिखाती है। अपने से कमजोर की सहायता करना सिखाएं। वही बच्चे बड़े होकर क्रिमिनल बनते हैं, जो बचपन से ही क्रूयल माइंड के होते हैं। आज आप जैसा अपने से बड़ों के साथ व्यवहार करेंगे, वैसा ही बच्चे बड़े होकर आपके साथ व्यवहार करेंगे।
ये भी पढ़े-
बच्चा गोद लेकर जीवन में करें खुशियों का आगाज़
रवीना ने गृहलक्ष्मी के साथ शेयर किया 25 साल के सफर का सेलिब्रेशन
गृहलक्ष्मी ने बॉलीवुड अदाकारा रवीना संग मनाई 25वीं वर्षगांठ
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
