आप आईपीएल की होस्ट हैं? आईपीएल से जुडऩे की क्या वजह थी?
इंडिया आने के बाद मैंने टेलीविजन पर कई शो की एंकरिंग की। क्रिकेट में भी
मुझे रुचि थी। ज्यादातर क्रिकेट कमन्ट्रेटर आदमी होते हैं, लेकिन जब मुझे इसका ऑफर आया तो मैंने फौरन हां कर दी। मैं बहुत लकी हूं कि मैं इतने सारे मेल कमन्ट्रेटर के बीच काम करती हूं। हमारी वजह से आईपीएल में रंग आते हैं। आईपीएल का अनुभव वाकई बेहद रोमांचकारी होता है।
किसी के लिए गिफ्ट चूज करना आपके लिए कितना मुश्किल होता है?
किसी के लिए गिफ्ट लेना बहुत ही मुश्किल होता है। ट्रेंड बदल गया है, अब
गिफ्ट के लिए अवसर की जरूरत नहीं, कभी भी दी जा सकती है। जैसे जब
आप किसी के घर विजिट करने या डिनर पर जाएं। गिफ्ट देना रिवाज हो गया
है। गिफ्ट समय के अनुरूप दी जानी चाहिए। गिफ्ट ऐसी होनी चाहिए जो देने
वाले और लेने वाले को खुशी दे और काम आ सके।

आदमियों के लिए गिफ्ट खरीदना मुश्किल है या औरतों के लिए?
आदमियों के लिए ज्यादा मुश्किल है। ज्यादातर आदमियों को गिफ्ट में पेन,
बेल्ट, वॉलेट, परफ्यूम, शेविंग किट या घड़ी दी जाती है जो काफी बोरिंग हो
गया है। और अगर आप शर्ट, टाई दे रहे हों तो कलर के बारे में सोचना पड़ता
है, पता नहीं उसे पसंद आएगा कि नहीं। साथ ही कॉलर का साइज क्या है।
आपकी नजर में परफेक्ट गिफ्ट क्या है?
किसी भी आदमी को स्कॉच व्हिस्की गिफ्ट करना मेरी नजर में परफेक्ट गिफ्ट
है। अगर मैं किसी को व्हिस्की गिफ्ट करूं तो वह ‘ब्लैक एंड व्हाइट होगी। रिलैक्स होने के लिए भी यह ड्रिंक ली जा सकती है। एक कोजी इवनिंग के लिए भी यह परफेक्ट है।
आपको अब तक बेस्ट गिफ्ट क्या मिला है?
अब तक का मेरा बेस्ट गिफ्ट है एक स्पीकर। वह बहुत ही खूबसूरत है। उसकी आवाज भी बेहतरीन है। मैं बहुत ज्यादा ट्रेवल करती हूं तो वह बहुत काम आता है। मैं अपनी पसंद के गाने कभी भी कहीं भी सुन सकती हूं। मुझे गिफ्ट में फ्लॉवर्स बिल्कुल पसंद नहीं आते।
ये भी पढ़े-
डिज़ाइनर करन मल्होत्रा के कलेक्शन की झलक
सबसे खूबसूरत है मां-बेटी का रिश्ता- काजोल
अभी बहुत कुछ करना बाकी है- डायना हेडन
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
