शिबानी दांडेकर एक सिंगर, एंकर और मॉडल हैं। अमेरिकन टेलीविजन पर एंकरिंग करने के बाद शिबानी इंडिया आ गईं। 2011 से शिबानी आईपीएल का एक्स्ट्रा इनिंग शो होस्ट कर रही हैं, क्रिकेट जैसे खेल में स्टाइल और ग्लैमर डालने का श्रेय शिबानी को जाता है। हाल ही में यूबी ग्रुप के ‘स्कॉच व्हिस्की गिफ्ट पैक’ के लॉन्च के अवसर पर शिबानी से हमारी मुंबई ब्यूरो चीफ गरिमा चन्द्रा की बातचीत हुई। पढ़िए इस बातचीत के अंश-
