इरफान खान ने कुछ दिनों पहले अपने फैन्स को बताया था कि वो एक रेयर बीमारी से जूझ रहे हैं और कुछ दिनों में वो इसका मान अपने फैन्स के साथ जरूर शेयर करेंगे। तो अब अपनी बात पर अडिग रहते हुए इर्फान ने अपने नए ट्वीट में बताया है कि वो न्यूरोएंडोक्रान ट्यूमर से पीड़ित हैं और इसके इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं। इरफान ने अपनी बीमारी के बारे में लिखते हुए ये भी लिखा कि क्योंकि इस बीमारी के नाम में न्यूरो आता है इसका ये मतलब नहीं है कि ये कोई ब्रेन से जुड़ी परेशानी है।
 



 
नहीं है ये ब्रेन कैंसर
न्यूरोएंडोक्रान ट्यूमर एंडोक्राइन ग्लांड (अंत:स्रावी ग्रंथी) से जुड़ी परेशानी है जिसमें हार्मोन में मौजूद टिशू बढ़ने लगता है। इसकी वजह से शरीर में नर्वस सेल्स बढ़ने लगते हैं। ये ट्यूमर शरीर में कहीं भी बन सकता है, लेकिन आंतों में इनका बनना सबसे आम है।