दरअसल 2 मई को न्यू यॉर्क शहर में आयोजित मेट गाला 2017 में प्रियंका चोपड़ा ने राल्फ लॉरेन के ट्रेन्च कोट गाउन में रेड कार्पेट पर उतरकर सबको ये बता दिया कि मौका कोई भी हो, जगह कोई भी हो, उन्हें भीड़ में सबसे अलग दिखना आता है।
प्रियंका के इस ड्रेस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस ट्रेंच कोट का ट्रेल अब तक का सबसे लंबा ट्रेल होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रियंका ने इस ड्रेस के साथ ब्लैक, हाई हील्ड, हाई टॉप, लेदर बूट्स पहना था। साथ ही उन्होंने सिल्वर डैंगलर्स और हाई बन के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।
