11 दिसंबर को टस्कनी, इटली में परिणय सूत्र में बंधने के बाद और लगभग 2 सप्ताह यूरोप में हनीमून मनाने के बाद अब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने फ्रेंड्स और फैमिली के लिए दो रिसेप्शन देने के लिए तैयार है। इनमें से एक रिसेप्शन दिल्ली में होगा, जबकि दूसरा रिसेप्शन मुम्बई में होगा। इंडिया लौटने के बाद अनुष्का और विराट 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे और उन्हें अपने रिसेप्शन के लिए इंवाइट भी किया। 
इस बात की जानकारी पी एम ऑफिस ने अपने ट्विटर अकाउन्ट पर दी थी।
 



 
 
विराट और अनुष्का का रिसेप्शन दिल्ली में चाणक्यापुरी स्थित होटल ताज के दरबर होटल में होगा और ऐसा बताया जा रहा है कि ये रिसेप्शन खासतौर से इन दोनों के उन फैमिली मेम्बर्स और फ्रेंड्स के लिए रखा गया है जो शादी में शरीक नहीं हो पाए थे। इस पार्टी में दिल्ली के जाने माने पॉलिटिशियन्स और सीनियर क्रिकेट प्लेयर्स के होने की भी आशंका है। 
रिसेप्शन में अनुष्का और विराट एक बार फिर सब्यसाची द्वारा तैयार किए गए ड्रेस पहनेंगे। और टस्कनी की ही तरह इस बार भी वेडिंग प्लानिंग शादी स्क्वैड ने किया है। यही वजह है कि हम इस रिसेप्शन की फोटोज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़े-