इस बार क्रिसमस के खास मौके पर जीआइपी में पूरी तरह से तैयार है। जबरदस्त सजावट के साथ साथ यहां आपको जो आपको सबसे ज्यादा आकर्षित करता है वो है 30 फुट ऊंचे सैंटा क्लॉज़। इसके अलावा यहां अन्य आकर्षण भी मॉल में आने वाले लोगों के लिए सेल्फी लेने के लिए मजबूर कर देंगे। यहां क्रिसमस कैरोल, लाइव ब्रांड परफॉर्मेंस और क्रिसमस परेड के साथ त्योहारी परिवेश बेहद आकर्षक होगा। यहां पर आपकी शॉपिंग के लिए क्रिसमस फ्ली की भी व्यवस्था है।
विंटर शॉपिंग कार्निवल क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन का भी हिस्सा है।लाइव बैंड परफॉर्मेंस, मैजिक शो, पेंटिंग, टैट्टूज, ग्रुप डांस परफॉर्मेंस से लेकर यहां सभी प्रमुख ब्रांडों पर भारी डिस्काउंट दी जा रही है।
मॉल हेड (टीजीआईपी) महिम सिंह ने इस होलिडे सेलिब्रेशन के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा, ‘हम एक दशक से भी अधिक समय से सेवा मुहैया करा रहे हैं। हम कुछ खास करना चाहते हैं और हमारे मूल्यवान ग्राहकों द्वारा हमारे प्रयासों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमारी पूरी कोशिश है कि यह सीजन हमारे दर्शकों को श्रेष्ठ अनुभव मुहैया कराए। हमें विश्वास है कि यह हॉलिडे सीजन बेहद सफल होगा।’
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह मॉल एक बड़े एंटरटेनमेंट सिटी का हिस्सा है जिसमें वल्ड्रस ऑफ़ वंडर एम्यूजमेंट एंड वाटर पार्क्स, गार्डन्स गैलेरिया मॉल, वंडर स्पीडवे, किडजैनिया और डेकाथलॉन शामिल हैं।
क्रिसमस की स्पेशल रेसिपीज़ पढ़ें-
क्रिसमस का खास रम केक…ट्राई करें रेसिपी
क्रिसमस का मीठा ट्रीट…घर पर बनाएं चाॅकलेट मड केक
