अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को टस्कनी, इटली में सिर्फ करीबी फैमिली और फ्रेंड्स के बीच शादी की है। अब ये कपल दिल्ली में रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए और मुम्बई में बॉलीवुड और क्रिकेट सेलेब्स के लिए रिसेप्शन पार्टी करने की तैयारी में है। ये पार्टीज़ 21 दिसंबर और 26 दिसंबर को है और इसकी तैयारियों के लिए इस न्यूलिवेड पावर कपल के रिलेटिव्स तो इंडिया आ गए हैं, लेकिन अनुष्का और विराट फिलहाल इटली के आसपास की खबूसूरती का आनंद उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि मीडिया में बार-बार शादी के बारे में पूछे जाने पर भी इन दोनों ने कभी ये जाहिर होने नहीं दिया कि ये क्या करने वाले हैं।
दुनिया को अपनी शादी की जानकारी भी इन दोनों ने ट्विटर के माध्यम से ही दी और इसके बाद अनुष्का ने सोशल अकाउन्ट्स पर अपने वेडिंग प्लानर्स की तस्वीर शेयर की है और अब बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच से अनुष्का ने विराट के साथ अपनी ये फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा है, सच में मैं जन्नत में हूं।
 



 



 



 
वैसे इस फोटो से ये समझना मुश्किल है कि ये दोनों अभी कहां है, लेकिन ये तो तय है कि ये दोनों मुम्बई में पार्टी देने के बाद साउथ अफ्रिका में साथ न्यू ईयर मनाएंगे। फिर अनुष्का मुम्बई लौट आएंगी और शाहरुख के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। फिर फरवरी में अनुष्का वरुण धवन के साथ फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग करेंगी। 
 
 
ये भी पढ़े-