मुकेश दर्द भरे नगमों के बेताज बादशाह थे। उन्होंने जो भी गीत गाए उनकी दीवानी आज भी पूरी दुनिया है। मुकेश बेहद ही सीधे-सादे संवेदनशील व्यक्ति थे। वो हर गीत को बेहद संजीदगी से गाते थे। यही वजह है आज भी उनके गीतों को सुनने वालों की आंखे नम हो जाती है। मुकेश की ने आवाज अपने दौर के महान गायकों जैसे केएल सेहगल, किशोर कुमार, तलत महमूद, और मोहम्‍मद रफी जैसी आवाजों के बीच भी अपनी एक अलग जगह बना ली थी। करीब 200 से अधिक फ़िल्‍मो में आवाज़ देने वाले मुकेश ने संगीत की दुनिया में तकरीबन पांच बार बेस्‍ट सिंगर का फिल्‍म फेयर अवॉर्ड भी जीता। जल्‍द ही उनकी आवाज पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गई। यहां पेश कर रहें हम मुकेश के टॉप 5 ऐसे गीत जो आज भी कोरोड़ों दिलों के दर्द के लिए मरहम का काम करती है –

 

1. कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे (फिल्म – पूरब और पश्चिम)

YouTube video

 

2. ये प्यार का नगमा है (फिल्म-शोर)

 

YouTube video

 

3. कभी-कभी मेरे दिल में (फिल्म – कभी-कभी)

YouTube video

 

4. जाने कहां गए वो दिन (फिल्म -मेरा नाम जोकर)

YouTube video

 

5. मैं तो दीवाना (फिल्म – मिलन)

 

YouTube video

 

 

ये भी पढ़ें-

पंचम दा के ये 5 गानें हैं हर दिल अजीज

हर दिल के करीब हैं बॉलीवुड के ये 10 सदाबहार गीत

नायक ही नहीं, गायक भी हैं

जब बॉलीवुड के गीतों में उड़ी पतंग 

‘धीरे-धीरे’ को मिले 100 मिलियन व्यूज़

 

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।