गृहलक्ष्मी दोपहर का चौथा संस्करण नोएडा के अनावा क्लब (आर्मी नेवी एयरफोर्स वूमन एसोसिएशन) जलवायु विहार कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 21 में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में आर्मी ऑफिसर्स की पत्नियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। यह दोपहर तब और रंगीन बनी जब हमारी कुकरी एक्सपर्ट मीना थिरानी और ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल इस दोपहर का हिस्सा बनी। कुकरी एक्सपर्ट मीना थिरानी ने वहां मौजूद महिलाओं को कुकरी से जुड़ी जहां कुछ जानकरियां दी, वहीं कुकरी से जुड़े कुछ प्रश्न महिलाओं से भी पूछे। जिन महिलाओं ने इन प्रश्नों का सही जवाब दिया, उन्हें उन्होंने उपहार भी दिया। महिलाओं ने ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से सुंदरता को निखारने के कुछ टिप्स जाने व उन्हें अपने कुछ टिप्स भी बताएं। इन सबके बीच-बीच कुछ गेम्स भी होते रहे, जिनमें महिलाओं ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। गृहलक्ष्मी की तरफ से वहां मौजूद कुछ महिलाओं को अनेक टाइटल्स जैसे – बेस्ट स्माइल, मिस कूलेस्ट, मिस चुपचाप, चटर- पटर और अर्ली बर्ड से सम्मानित किया गया और उन्हें ब्लॉसम कोचर व किरन लोहिया (लुमियरे डर्मेटोलॉजी) के गिफ्ट हैंपर दिए गए। अनावा क्लब की सेक्रेटरी अरुणा सूद ने वहां आई सभी महिलाओं का तहेदिल से स्वागत किया।
