परिणिता क्लब
खास होममेकर्स के एंटरटेनमेंट और उनकी छुपी प्रतिभाओं को तराशने के लिए परिणिता क्लब हमेशा से ही आगे रहा है। इसकी प्रधान नीरु अग्रवाल और कोषाअध्यक्ष अंकिता अग्रवाल का कहना है कि इसकी शुरुआत 31 जुलाई 2012 को 50 सदस्यों के साथ हुई और आज 350 सदस्य हो चुके हैं जो पूरे दिल्ली एनसीआर से हैं।
ब्रांड्स की एक्टिवीटी को महिलाओं ने किया एंजॉय
हर बार की तरह इस बार भी ब्रांड की एक्टिवीटी को महिलाओं ने फुल टू एंजॉय किया। फिर चाहे मेपल सिरप की तरफ से जानी मानी न्यूट्रिशनिस्ट का हेल्थ टिप्स हो,गोवर्धन दही और सूपा कॉर्न की रेसिपी हो या फिर आयुशक्ति की तरफ से डॉ.कुसुम की हेल्थ टिप्स एंड ट्रिक्स सभी को महिलाओं ने खूब एंजॉय किया।

गोवर्धन दही और सूपा कॉर्न रेसिपी
गोवर्धन के कुकरी सेशन में होम शेफ अमिता लुमिया ने गोवर्धन दही सैंडविच रेसिपी बनाना सिखाया तो वहीं कुकरी एक्सपर्ट मीना थिरानी ने सूपा कॉर्न की यम्मी रेसिपी लोगों को शेयर की।

गृहलक्ष्मी क्वीन का चला जादू
वक्त थम गया और इस मस्ती में और भी चार चांद तब लग गया जब महिलाएं गृहलक्ष्मी क्वीन के लिए रैंप वॉक करने उतरीं। सभी का स्टाइल सर चढ़कर बोला। गजब आत्मविश्वास और एक से बढ़कर एक आउटफिट्स के साथ महिलाओं का जलवा देखने लायक था। गृहलक्ष्मी क्वीन रनरअप रहीं मिस कुसुम हांडा और विनर बनीं रितु गोयल।

ये भी पढ़ें-
गृहलक्ष्मी दोपहर में महिला गोल्फ प्लेयर्स ने कुछ ऐसे की मस्ती, देखिए तस्वीरें
आर्मी क्लब की महिलाओं ने कुछ ऐसे की गृहलक्ष्मी दोपहर में मस्ती, देखिए तस्वीरें
देवदिति ग्रुप ने कुछ ऐसे मनाया फुलकारी संग ये सेलिब्रेशन
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
