हर बार की तरह एक बार फिर मस्ती और धमाल के साथ गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन 3 वजीरपुर में परिणिता क्लब में आयोजित किया गया। यहां महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फैशन का दम,रेसिपीज़ का ज़ायका और फिटनेस के टिप्स और ट्रिक्स ने इस बार गृहलक्ष्मी दोपहर में और भी चार चांद लगा दिए।
Tag: गृहलक्ष्मी दोपहर परिणीता क्लब
Posted inलाइफस्टाइल
तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी दोपहर परिणीता क्लब की एक झलक
गृहलक्ष्मी दोपहर परिणीता क्लब में क्लब से जुड़ी महिलाओं ने ढेर सारी मस्ती के बीच जीते कई ईनाम, टाइटल्स और बम्पर प्राइज़। बता दें क्लब की मेम्बर्स ने सभी कार्यक्रमों में पूरे उत्साह से भाग लिया और गाने, गेम्स में भाग लेकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। देखिए एक झलक-
