परिचय-एलेक्जेंड्रा विनस बख्शी गार्गी कॉलेज से इतिहास में बी ए की डिग्री ली फिर कानून में डिग्री प्राप्त करने के बाद वह भारत के उच्चतम न्यायालय में वकील बन गई ।विनस बख्शी एक मजबूत शैक्षिक पृष्ठभूमि रखती है पर साथ ही एक युवा लेखक भी है। उन्होंने अपनी लेखनी के दम पर खुद को भारत के बेहतरीन लेखकों में से एक के रूप में स्थापित किया है।उनके पिता एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी है और उनकी माँ जो हिन्दी में एक डबल परास्नातक है उन्होंने विनस बख्शी में हिन्दी भाषा के लिए गहरा सम्मान पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
-युवा उपन्यासकार और कवि एलेक्जेंड्रा विनस बख्शी की रचना ‘आरंभ की ग्यारह कहानियां’ को नीति आयोग की लाइब्रेरी में भी महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। समाज के अन्याय और बुराइयों पर केंद्रित यह उपन्यास धैर्य की कमी को उजागर करता है और आधुनिक सभ्यता को दर्शाता है। बचपन से अपने विचारों को कविता का रूप देती रहीं एलेक्जेंड्रा ने भारत के विशाल वैभव, विविधता और सांस्कृतिक एकता को बेहद सलीके से दर्शाया है।-एलेक्जेंड्रा को पैनेलिस्ट के रूप में कई चैनलों में भाग लेने के लिए और सामाजिक मुद्दों पर बातचीत के लिये आमंत्रित किया गया है।
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजे-
पसंद-
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप-
आइडियल –
आपका सपना-
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।
अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर info@dpb.in पर भेजे।
जानिए नच बलिए के बाद अब किस ड़ांस शो में दिखेंगी शिल्पा शेट्टी ”
गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे ललिता निझावन
अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा
अलौकिक शक्तियों के स्वामी थे बाबा नीम करौली
सरदर्द से निजात पाने के प्राकृतिक तरीके
गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे रिम्मी के काजल
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
