यूं तो तन्मय भट्ट लेखक भी हैं और निर्माता भी, लेकिन उनकी असल पहचान एक स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर बनी है। उनके फैन्स उनकी कॉमिक टाइमिंग के कायल रहे हैं। लेकिन इस बार तन्मय चूक गए क्योंकि लोगों को हंसाने की कोशिश में उन्होंने दो ऐसे लोगों का मजाक बना दिया जो देश की धड़कनों में बसते हैं। तन्मय ने स्वरकोकिला लता मंगेशकर और विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के ऊपर ऐसा वीडियो पोस्ट किया कि उनके फैन्स भी दंग रह गए। उनका ये वीडियो न उनके फैन्स को भाया, न उनके जैसे दुसरे कॉमेडियन्स को और न ही बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों को।
ये है वह वीडियो जिसे तन्मय ने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया था-
ट्विटर जगत में आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड से जुड़े लोगों ने भी तन्मय की फेसबुक पर डाली ‘ सचिन वर्सेस लता- सिविल वॉर ‘ नामक वीडियो को लेकर असहमति जताई है।
I am 9 times winner of #BestComicActor. Have a great sense of humor. But This’s NOT humor. #Disgusting&Disrespectful https://t.co/sTuTfbAOrU
— Anupam Kher (@AnupamPkher) May 29, 2016
सुभाष घई ने अपने ट्वीट में तन्मय को ये सलाह दी है कि उन्हें कपिल शर्मा से सीखना चाहिए।
Kapil sharma show is most popular comedy show today- has he ever hurt anyone or disrespect seniors icons legends?Let’s learn from him 👀
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) May 31, 2016
कई कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके ऐक्टर रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसी का अपमान करना न तो कूल है, न ही इसे फनी कह सकते हैं।
Am absolutely shocked. Disrespect is not cool and neither is it funny. https://t.co/ymYPi9hxuv
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 28, 2016
गौरतलब है कि तन्मय के इस वीडियो पर बीजेपी औऱ शिवसेना ने भी कड़ा विरोध किया है, जबकि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उनके खिलाफ एफ.आई. आर भी दर्ज कर दिया है और इस वीडियो के हटाने की मांग की है।
हालांकि लेखक से स्क्रीन राइटर बने चेतन भगत ने तन्मय के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए लिखा है कि किसी खराब मजाक के लिए किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए-
You cannot arrest people for making jokes. Even if the jokes are bad. Really.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) May 30, 2016
आखिर कौन है ये तन्मय भट्ट?
- 28 वर्षीय तन्मय स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। साथ ही वो एआईबी (ऑल इंडिया बकचोद) के संस्थापक भी हैं।
- एआईबी सिर्फ यू ट्यूब चैनल के माध्यम से अपने वीडियोज़ लोगों तक पहुंचाते हैं।
- तन्मय ने सफलता का स्वाद मुम्बई में आयोजित लोकल हीरोज़ नामक पहले स्टैंडअप कॉमेडी शो में चखा था।
- इसके बाद ही उन्हें इंगलैंड में आयोजित शो ‘बेस्ट इन स्टैंडअप’ इवेंट में मौका मिला।
