फिल्म ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से लोकप्रिय हुई एक्टर ज़ायरा वसीम पिछले चार साल से डिप्रेशन और एंग्जायटी की शिकार हैं। ये बात ज़ायरा ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। ज़ायरा ने लिखा है की मुझे याद है पहली बार जब मैं १२ साल की थी तब मुझे एंग्जायटी अटैक आया था, फिर 14 साल की थी तब आया और अब कितनी बार आ चुका है मैं भूल गयी हूँ। ज़ायरा ने फंस से कहा की अब मैं कुछ दिनों के लिए खुद को काम, सोशल मीडिया आदि से दूर रखने की कोशिश कर रही हूँ ताकि मैं जल्दी ठीक हो सकूँ. 



 

बता दें डिप्रेशन में होते हुए भी ज़ायरा के काम की लोगों ने हमेशा तारीफ की है। उन्हें बेस्ट चाइल्ड एक्टर के नेशनल अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है। वैसे अपने काम के अलावा ज़ायरा कुछ और बातों के लिए भी सुर्ख़ियों में रहीं हैं। एक बार उन्हें जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती के साथ फोटो खिचवाने के लिए सोशल मीडिया पर इतना ट्रोल किया गया की उन्हें इस मुलकात के लिए माफ़ी मांगनी पड़ी, फिर एक बार हवाई यात्रा के दौरान एक यात्री द्वारा उनके साथ छेड़ छाड़ का मामला भी सामने आया था।