Dangal fame Zaira Wasim got married at age of 24 viral bridal look
Dangal fame Zaira Wasim got married at age of 24 viral bridal look

Overview: 24 की उम्र में दंगल फेम जायरा वसीम ने किया निकाह

जायरा वसीम ने अपने जन्मदिन से ठीक एक हफ्ता पहले निकाह कर लिया है। जायरा ने इंस्टाग्राम पर दो इमोशनल तस्वीरें साझा कीं।

Zaira Wasim Marriage: फिल्म ‘दंगल’ से रातोंरात शोहरत बटोरने वाली जायरा वसीम ने अपने जीवन के सबसे निजी और खुशी के पल को सोशल मीडिया पर साझा किया है। एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। यह वही जायरा हैं, जिन्होंने 2019 में धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया को हमेशा के लिए ‘टाटा-बाय-बाय’ कह दिया था। लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ के जरूरी अपडेट्स वह फैंस के साथ शेयर करने से कभी नहीं चूकतीं। पहले उन्होंने पिता की मौत का दुख बांटा था और अब अपने निकाह की खबर देकर सबको चौंका दिया है।

दुल्हन बनीं जायरा वसीम

24 वर्षीय पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम 23 अक्टूबर 2000 को जन्मी थीं। उन्होंने अपने जन्मदिन से ठीक एक हफ्ता पहले निकाह कर लिया है। जायरा ने इंस्टाग्राम पर दो इमोशनल तस्वीरें साझा कीं। एक तस्वीर में, हाथों में गहरी रची मेहंदी और उंगली में अंगूठी पहने, वह निकाहनामे पर दस्तखत करती नजर आ रही हैं। यह पल उनके जीवन के एक नए अध्याय की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक है। वहीं, दूसरी तस्वीर में वह अपने शौहर के साथ दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं, जहां दोनों ने आसमान के नीचे खड़े होकर, खामोशी से चांद को निहारा है।

जायरा ने नहीं शेयर की शोहर की तस्वीर

प्राइवेसी बनाए रखते हुए, जायरा ने न तो अपना चेहरा दिखाया है और न ही अपने शोहर का। उन्होंने बस कैप्शन में लिखा, “क़ुबूल है X3।” इन तस्वीरों के पोस्ट होते ही, फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई फैंस ने उन्हें दिल से मुबारकबाद दी, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके क्रश की शादी से उनका दिल टूट गया है।

एक ने छोड़ी इंडस्ट्री तो दूसरी ने दुनिया

इस खुशी के मौके पर, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘दंगल’ फिल्म में जायरा की ऑन-स्क्रीन बहन बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर को भी याद किया। यह एक संयोग है कि आमिर खान की फिल्म से मशहूर हुईं एक युवा अभिनेत्री ने अपने धर्म के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी, जबकि दूसरी सुहानी भटनागर, मात्र 19 साल की उम्र में 16 फरवरी, 2024 को डर्मेटोमायोसाइटिस नामक बीमारी के कारण दुनिया को अलविदा कह गईं।

छोटी-सी उम्र में बड़ा मुकाम

जायरा वसीम का फिल्मी सफर भले ही छोटा रहा, लेकिन प्रभावशाली था। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ‘दंगल’ में गीता फोगाट का किरदार निभाकर नेशनल अवॉर्ड जीता। इसके बाद 2017 में वह ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में भी नजर आईं, जिसे काफी सराहा गया। लेकिन फिर, ग्लैमर और स्टारडम को दरकिनार करते हुए, उन्होंने ‘द स्काई इज पिंक’ के बाद धार्मिक विश्वासों की राह पर चलते हुए बॉलीवुड से दूरी बना ली। अब, शादी के बंधन में बंधकर, जायरा ने अपनी निजी जिंदगी में एक नया, पवित्र और खूबसूरत सफर शुरू किया है, जिसे उन्होंने सादगी और गोपनीयता के साथ अपने प्राइवेसी के साथ साझा किया है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...