इस गाने को परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ-साथ फिल्म में गीता और बबीता बनी जायरा वसीम और सुहानी भटनागर के उपर फिल्माया गया है और गाने में आमिर की इन दोनों पहलवान बेटियों ने लड़कों को खूब पटखनी दी है। रैपर रफ्तार की आवाज़ में ‘तेरे पुर्जे फिट कर देगी’, ‘चारो खाने चित कर देगी’, ‘धाकड़’, ‘ये इंची टेप से नापेगी तेरी कितनी उंची नाक है’ जैसे शब्द पहलवानी जैसे स्पोर्ट में देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों का ऐटीट्यूड बिलकुल सही अंदाज में प्रस्तुत करता है और इसके लिए लेखक अमिताभ भट्टाचार्य की सराहना हर कोई करेगा।

कुछ ऐसे हैं ‘दंगल’ के ये हानिकारक बापू, देखिए पहला गाना

इस गाने को आमिर खान ने ट्विटर पर रिलीज़ किया है।



 

आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इस फिल्म का निर्माण किया है और फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। ये फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

 

ये भी पढ़े-

आमिर खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दंगल कर देगी, देखिए ट्रेलर

बेबी बंप के साथ करीना ने कराया फोटोशूट, देखिए तस्वीरें

इन 7 हीरोइनों के साथ रनबीर कपूर फरमा चुके हैं इश्क

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।