आज हम आपको ऐसी ही कई सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बेहद ही खूबसूरत अदांज में अपनी प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया पर फैंस से शेयर की थी। #sos तो चलिए  जानते हैं उनके अनोखे अंदाज के बारे में…

 

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्सनील 
एक्टर अर्जुन रामपाल ( Arjun Rampal ) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट के साथ अपने तीसरी बार पिता बनने की खबर दी । इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा था, ‘तुम्हारा साथ पाकर और सबकुछ नए सिरे से शुरू कर खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं। इस बेबी के लिए तुम्हारा शुक्रिया बेबी।’ 

 

 

सुरवीन चावला
एक्ट्रेस सुरवीन चावला ( Surveen Chawla ) ने अपने पति अक्षय ठक्कर के साथ बहुत ही क्यूट अंदाज में अपने प्रेगनेंट होने की खबर अपनी एक फोटो के साथ बच्चे के शूज रखकर दी कि वे प्रेगनेंट हैं और अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रही हैं। 
 

 

शाहिद कपूर
एक्टर शाहिद कपूर ने अपने दूसरे बच्चे की खबर
अपनी पहली बेटी मीशा की एक फोटो शेयर करके दी थी  , जिसमें वह फर्श पर लेटी हुई थी  और उसके पास गुब्‍बारों की फोटो के साथ लिखा हुआ था ‘बड़ी बहन…’। 
 

 

ईशा देओल
ईशा ने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया  अपनी बड़ी बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए दी थी । उन्होंने लिखा था, ‘मेरा प्रमोशन हो रहा है एक बड़ी बहन के तौर पर।’
 

 

नील नितिन मुकेश
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश और उनकी पत्नी रुक्मिणी ने दूसरे बेबी की खबर  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर के जरिये शेयर की थी। इस तसवीर में एक लिखा था, ‘टू बी डिलीवर्ड सून’

 

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लेकर ऐसी खबर सामने आई है कि दोनों के घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। दरअसल, हुआ ये था कि हाल ही में एक्टर रणवीर सिंह इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे। वहीं इसी दौरान दोनों काफी मस्ती भरे मूड में नरज चैट कर रहे थे कि तभी दीपिका ने एक शरारत भरा कमेंट किया।  दीपिका ने रणवीर को लिखा, ‘हाय डैडी…’। इसके साथ ही उन्होंने एक वेविंग इमोजी के साथ ही, एक बेबी इमोजी और हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया। पत्नी दीपिका के इस कमेंट पर रणवीर ने भी रिप्लाई करे हुए लिखा, ‘हाय बेबी…।’ इसके बाद अर्जुन कपूर भी उनकी इस लाइव चैट में शामिल हो गए और लिखते हैं, ‘बाबा, भाभी आपको एक देने वाली हैं।’
 

ये भी पढ़े

दोस्ती से हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक के प्यार की शुरुआत, जूनियर बच्चन ने रोमांटिक अंदाज़ में किया था प्रपोज़

जब अभिषेक ने बताया की ऐश और आराध्या में कौन है ज्यादा डिमांडिंग

ऐश्वर्या के इस बटरफ्लाई ड्रेस को तैयार करने में 3000 घंटे लगे थे

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।