शाहरुख खान इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में शामिल हैं जो कितना भी बिज़ी क्यों न हो अपने बच्चों को हमेशा टाइम देते हैं। शाहरुख को एक नहीं बल्कि कई बार आर्यन और सुहाना को कभी एयरपोर्ट पर रिसीव करते तो कभी उनके कॉलेज का फंक्शन अटेंड करते देखा गया है। छोटे बेटे अबराम को तो शाहरुख हर आउटडोर शूट पर अपने साथ ले जाते हैँ।
शाहरुख ने अपने इंटरव्यू में कई बार कहा है कि सुहाना, अबराम या आर्यन के साथ टाइम व्यतीत करने पर उन्हें कई नई चीज़े सीखने का मौका मिलता है। लेकिन, अगर आप शाहरुख के सोशल पोस्ट देखें तो आप भी ये मान जाएंगे कि जितना शाहरुख बच्चों के साथ सीखते हैं, उतना ही वो समय समय पर उन्हें कुछ ऐसा सीखाने की कोशिश भी करते हैं जो उन्हें अच्छा नागरिक बनने में मदद करें। 
हाल ही में राखी के त्योहार ने जो पोस्ट शेयर किया उसमें लिखा, राखी पूरा हुआ और हमारे यहां सबने ये प्रॉमिस लिया कि हम हमेशा महिलाओं की इज्ज़त करेंगे। 
 



इसके पहले शाहरुख ने 15 अगस्त के मौके पर भी अबराम के साथ जो पोस्ट डाला था उसमें उन्होंने बच्चों को ये समझाया था कि ये देश उनके जैसे नौजवानों को ही संभालना है।