गौरी खान ने मुम्बई स्थित टिस्वा लाइट्स के स्टूडियो में अपना सिग्नेचर कलेक्शन टिस्वा ल्यूमिनरीज़ लॉन्च किया है। मौके पर मौजूद गौरी खान ने कहा कि मैं अपने सभी प्रोजेक्ट्स में इन लाइट्स को यूज़ करूंगी।
बता दें टिस्वा ऊषा इंटरनैशनल लिमिटेड का होम डेकोर में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रीमियम लाइट ब्रांड है।
इस कलेक्शन में स्पेन से आए हैंड मेड लाइट्स के साथ-साथ मुंह से फुलाने वाले क्रिस्टल के शैन्डेलियर और वॉल लाइट्स मौजूद हैं। गौरी खान का सिग्नेचर स्टाइल टिस्वा के मुम्बई, दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित सटोर में उपलब्ध है।
ये भी पढ़े-
