वो शुरुआती दौर और परिवार का साथ
मेरी शादी बहुत जल्दी हो गई थी । शादी के बाद आगरा आकर मैंने बी ऐ और एम ऐ ससुराल में रहकर किया । अपने पति राजन और सास-ससुर की प्रेरणा से मैंने आगरा की आकांक्षा नामक संस्था को जॉइन किया और 15 सालों तक वहीं काम किया ।
आर्य श्री की शुरुआत
मैंने 2002 में आर्य श्री नामक पर्सनालिटी डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट शुरू किया जो आगरा में अपनी तरह का पहला स्कूल था । मेरी हमेशा से इच्छा थी कि एजुकेशन के फ़ील्ड में कुछ योगदान करूँ । हमारा समाज हमें बहुत कुछ देता है तो हमारी भी ड्यूटी बनती है कि हम समाज को कुछ रिटर्न करे । इसी सोच के तहत 2006 में प्ले स्कूल की शुरुआत हुई । इस स्कूल की ख़ास बात यह है की यहां वंचित बच्चों या कम आय वाले परिवार के बच्चों को इंग्लिश का ज्ञान दिया जाता है ताकि वे भविष्य में कुछ काम कर सके। आर्यश्री के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं और युवा वर्ग के विकास, सोशल व कम्यूनिकेशन स्किल को सुधारने का काम शुरू किया । यहाँ योगा, डान्स, ड्रॉइंग और पपेट मेकिंग जैसी एक्स्ट्रा ऐक्टिविटीज़ भी नियमित रूप से होती है । इसके अलावा आर्यश्री में निर्धन वर्ग की लड़कियों को ब्यूटिशन ,महेन्दी आदि विधा की ट्रेनिंग दी जाती है ।
हां, मुझे भी करनी पड़ी चुनौतियों का सामना
आगरा जैसे स्मॉल टाउन में वो भी मेल डॉमिनेटिंग सोसायटी में काम करना आसान नहीं था। ख़ासकर जब आप की उम्र कम हो और आप जींस पहनती हों, तो कोई भी आपके उद्देश्य को गंभीरता से नहीं लेता है । मेरे लिए सबसे बड़ा चलेंज था लोगों को बताना कि मैं कुछ करने आई हूँ ।
पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ़
पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में बैलेन्स करना बहुत ज़रूरी होता है। कभी-कभी ज़्यादा काम होने से अपनी निजी ज़िंदगी पर असर पड़ जाने का डर रहता है। लेकिन मेरे पति और उनके माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया। मेरी दोनों बेटियों ने भी मुझे समय-समय पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।
मैनेज करती हूं मी टाइम
मुझे पढ़ने का बहुत शौक़ है। साथ ही पेंटिंग और गॉर्ड्निंग भी करना बेहद पसंद है, मैं एक प्रशिक्षित कत्थक डांसर हूं, तो जब भी समय मिले कुछ ना कुछ ज़रूर करती हूं । मुझे लगता है कि हर इंसान को थोड़ा समय स्वयं को ज़रूर देना चाहिए क्योंकि जब आप कुछ समय अकेले रहते है तो आप चिंतन और मनन करते है और अपनी ग्रोथ होती है ।
अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-
पसंद-