Celebrity Deep Fake Video: सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का डीप फेक वीडियो वायरल होने के बाद सेलेब्रिटीज में इस तरह की घटनाओं का भविष्य में भी डर बना हुआ है। रश्मिका का डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सेलिब्रिटीज ने उनका सपोर्ट करते हुए उन्हें इसकी शिकायत करने की सलाह दी। सरकार ने भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी की है। लेकिन इस घटना और सरकार के एक्शन के पहले ही दो और सेलिब्रिटीज के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें एक हैं बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा कैटरीना कैफ और दूसरी हैं सचिन तेंदूलकर की बेटी सारा तेंदुलकर। आइए आपको बताते हैं आखिर इन दोनों सेलिब्रिटीज के फोटोज को बदलकर किस तरह सोशल मीडिया पर डाला गया।
कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ पिछले दिनों ‘टाइगर 3’ में टॉवेल फाइट वाले सीन को लेकर काफी चर्चा में रहीं हैं। इस सीन के सामने आते ही दर्शकों का ध्यान फिल्म के इस एक्शन सीक्वेंस पर गया था। इस सीन में कैटरीना एक विदेशी एक्ट्रेस के साथ टॉवेल में फाइट करते हुए नजर आ रहीं थीं। हाल ही में इस सीन के फोटो को सोशल मीडिया पर मॉर्फ करके शेअर किया गया है। जिसमें ये असली सीन से काफी अलग देखने को मिल रहा है। आपको बता दें इस सीन के लिए पहले भी कैटरीना ने मीडिया से बाते करते हुए बताया था कि ये सीन शूट करना काफी मुश्किल था। अब सोशल मीडिया पर इस सीन के फोटो में टॉवेल की जगह कपडों को कुछ अलग तरह का कर दिया गया है। सर्कुलेट की हुई फोटो एक नजर में कैटरीना की फज्ञइट सीन की ही लगेगी लेकिन असली फोटो देखने पर अंतर समझ में आ रहा है। ऐसे में सेलिब्रिटीज जो अपने काम के प्रति इतना जोखिम और दर्शकों को कुछ नया दिखाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। उनके लिए इस तरह की घटना परेशान करने वाली है।
सारा तेंदुलकर की शुभमन गिल के साथ फोटो

सारा तेंदुलकर का नाम अक्सर क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता है। रश्मिका मंदाना के दीप फेक वीडियो के बाद सेलिब्रिटीज की मुश्किलें बढ गईं हैं। सोशल मीडिया पर उनके पर्सनल फोटोज को भी लोग मॉर्फ करके अपने अनुसार सर्कुलेट कर रहे हैं। सारा तेंदुलकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाई अर्जुन के साथ फोटो शेअर किया हुआ था। जिसके साथ छेड़छाड़ करके अर्जुन की जगह शुभमन गिल का चेहरा लगा दिया गया। अब ये फोटो भी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। सारा और शुभमन की फोटो साथ देख सर्कलेट करने वाले को ज्यादा व्यूज मिल जाएंगे लेकिन अपने भले या मजे के लिए लोग सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी को दांव पर लगाने से भी नहीं चूक रहे।
सरकार ने बनाया फेक वीडियो और फोटो के खिलाफ नियम
रश्मिका मंदाना के डीप फेक वीडिया के बाद इस तरह के वीडियोज और फोटोज को बनाने और सर्कुलेट करने के खिलाफ सरकार ने कड़े नियम बनाए हैं। सबसे पहले तो इस तरह के फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा इस तरह के वीडियोज बनाने वाले या सर्कुलेट करने वालों को तीन साल की कैद और एक लाख रूपए जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
