राखी सावंत ने दो महीने पहले ही रितेश नाम के लड़के से शादी की है। अभी तक राखी के पति रितेश मीडिया के सामने नहीं आए थे। वहीं कई सारे इंटरव्यू में राखी अपने पति के बारे में कई सारी बातें बता चुकी हैं। लेकिन पहली बार रितेश ने मीडिया को इंटरव्यू दिया और अपनी पत्नी यानी राखी के बारे में कई सारी बातें बताईं। हाल ही में रितेश ने पहला इंटरव्यू दिया है। बता दें कि स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में राखी के पति रितेश ने बताया कि वो आईटी सेक्टर के बिजनेसमैन हैं। वो कहते हैं, ‘मैं बहुत साधारण आदमी हूं। मुझे पता है कि कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि राखी की मुझसे शादी हो गई है। लेकिन मैं हूं और आपसे बात कर रहा हूं। राखी भले ही कैमरे के सामने कैसी भी हों, लेकिन वह दिल से एक शानदार शख्सियत हैं। मैं खुशकिस्मत हूं। राखी मेरे लिए भगवान का दिया हुआ तौहफा हैं। मैंने उनके जैसी महिला कभी नहीं देखी।’ रितेश ने मीडिया के सामने ना आने को लेकर भी बात की।
View this post on Instagram
इसके बाद इसी इंटरव्यू में रितेश ने कहा, ‘मुझे मीडिया के सामने क्यों आना चाहिए? मुझे उससे क्या मिलेगा? कोई न कोई विवाद बेवजह ही लिखा जाएगा। देखिए मैं एक प्राइवेट इंसान हूं। इससे क्या फर्क पड़ता है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। वो जो चाहते हैं उन्हें सोचने दें मेरा परिवार है, राखी का परिवार है और हम दोनों खुश हैं।’ इसके साथ ही मीडिया के सामने आने की बात पूछने पर रितेश ने कहा कि ‘हां मैं आऊंगा, लेकिन एक समय बाद।’
ये भी पढ़े-
