‘बिग बॉस 13′ में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने बहुत फैंस बनाए हैं, जिसके चलते उन्होंने शो भी जीत लिया था। अब सिद्धार्थ को लेकर खबर आ रही है कि वह विकास गुप्ता के साथ एक खास प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं।
View this post on Instagram

Concentration is the key.. Good morning people.. . . Wardrobe by: @swagboutique_forhim Styled by: @iamkenferns

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) on

दरअसल यह बात जब कंफर्म हुई जब विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ लाइव चैट में इस बात की जानकारी दी कि वह जल्द ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। अब ऐसे में जब से यह बात सामने आई है तब से सिद्धार्थ के फैंस क्रेज़ी हो गई हैं और जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह दोनों एक साथ किस तरह का शो करते हुए नजर आएंगे। इतना ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ के फैंस ने सोशल मीडिया पर एक हैश टैग भी चला दिया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस हैश टैग का नाम #TheReturnOfSid है, जोकि काफी ट्रेंड कर रहा है।  

बता दें सिद्धार्थ शुक्ला का जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है, जिसमें वह शहनाज गिल के साथ नजर आएंगे। उस गानें में लोगों को उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़िए- 

Coronavirus के कारण इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ होगी फिर से रिलीज, जाने कब!

कोरोना के आतंक से बंद हो गई आपके फेवरेट शोज की शूटिंग, मिला नोटिस!

एक्ट्रेस ने अपनी सासू मां के साथ शेयर की मजेदार विडियो, आप भी देखिए