‘बिग बॉस 13′ में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने बहुत फैंस बनाए हैं, जिसके चलते उन्होंने शो भी जीत लिया था। अब सिद्धार्थ को लेकर खबर आ रही है कि वह विकास गुप्ता के साथ एक खास प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं।
View this post on Instagram
दरअसल यह बात जब कंफर्म हुई जब विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ लाइव चैट में इस बात की जानकारी दी कि वह जल्द ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। अब ऐसे में जब से यह बात सामने आई है तब से सिद्धार्थ के फैंस क्रेज़ी हो गई हैं और जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह दोनों एक साथ किस तरह का शो करते हुए नजर आएंगे। इतना ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ के फैंस ने सोशल मीडिया पर एक हैश टैग भी चला दिया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस हैश टैग का नाम #TheReturnOfSid है, जोकि काफी ट्रेंड कर रहा है।
VG confirmed in his live that he and Sidharth will be working in a project together. Can’t wait @sidharth_shukla Too many projects lined up. #TheReturnOfSid
— 𝗦𝗶𝗱𝗵𝗮𝗿𝘁𝗵𝗦𝗵𝘂𝗸𝗹𝗮𝗔𝘀𝗹𝗶𝗙𝗮𝗻 (@AsliShukla) March 16, 2020
बता दें सिद्धार्थ शुक्ला का जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है, जिसमें वह शहनाज गिल के साथ नजर आएंगे। उस गानें में लोगों को उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़िए-
Coronavirus के कारण इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ होगी फिर से रिलीज, जाने कब!
कोरोना के आतंक से बंद हो गई आपके फेवरेट शोज की शूटिंग, मिला नोटिस!
एक्ट्रेस ने अपनी सासू मां के साथ शेयर की मजेदार विडियो, आप भी देखिए
