सलमान खान के शो में नजर न आने के पीछे अंदाजा लगाया जा रहा था कि उनके पास डेट्स की कमी के चलते वह एक्‍सटेंशन हुए पार्ट में नजर नहीं आ रहे हैं। ले​किन बात कुछ और ही है। खबरों की मानें तो सलमान खान ये शो अपनी आने वाली फिल्‍म के लिए नहीं, बल्कि अपनी सेहत के चक्‍कर में छोड़ रहे हैं।
डेक्‍कन क्रॉनिकल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शो की होस्टिंग के दौरान सलमान काफी स्‍ट्रेस ले रहे हैं। साथ ही उनकी फिल्‍मों का भी दौर इस समय चल रहा है। ऐसे में सलमान की फैमली नहीं चाहती कि इससे ज्‍यादा तनाव लें। आपको बता दें कि  सलमान खान ‘ट्रिरेमिनल न्‍यूरेलजिया’ ( Trigeminal Neuralgia ) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी के चलते ज्‍यादा तनाव लेने या गुस्‍से में आने के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। अक्‍सर वीकेंड के वार के एपिसोड में सलमान खान को गुस्‍सा होते और तनाव में आते हुए देखा गया है। वहीं अगर अपको याद हो तो पिछले एपिसोड में आपने देखा होगा कि सलमान ने गुस्से में अपना जैकेट ही फेंक दिया था।