Posted inबॉलीवुड

कहीं आपको तो नहीं है सलमान खान वाली ये बीमारी, गुस्से में करते हैं ये हरकत!

‘बिग बॉस 13’ को लेकर आए दिन नई—नई खबरें सामने आती रहती हैं। वहीं अब ‘बिग बॉस’ को लंबे समय से होस्ट करते आ रहे सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर सुनकर आपके भी यकीनन होश उड़ने वाले हैं। आपको बता दें कि पिछले लगभग 10 सीजन से सलमान इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं उनके बिना इस शो की कल्पना करना भी मुश्किल है। पिछले दिनों खबर आई थी ​की इस शो की टीआरपी बढ़ने की वजह से इसे अभी 5 हफ्ते और आगे बढ़ दिया गया है। हालांकि अब सलमान खान इस शो के होस्‍ट बने नहीं नजर आएंगे। अब इस शो का होस्‍ट कोई और ही होगा।

Gift this article