अगर आप इस लॉकडाउन में बोर हो रहे हैं और आपको डांस पसंद हैं तो आपके लिए डांसिग क्वीन माधुरी दीक्षित ने कुछ सोचा है। जी हां, दरअसल माधुरी दीक्षित ने फ्री में ऑनलाइन डांस की ट्रेनिंग देने का फैसला लिया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। 
माधुरी का डांस क्लास सिखाने का भी बस एक की मकसद है और वो है कि आप लॉकडाउन में बोर न हो। और इस खाली समय में आप डांस सीखे और तनावमुक्त महसूस करें। 
माधुरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया जिसमें उन्होंने अपनी डांस क्लास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा- ‘लगभग 3 हफ्ते से हम लोग घर पर हैं और इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हम एक मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। इसलिए हमने सोचा कि डांस के साथ हम लोगों तक थोड़ी खुशियां बाटें। इस कैंपेन का नाम है #LearnAMove #ShareAMove. 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक, हर हफ्ते दो डांस लेशन DanceWithMadhuri.com. पर फ्री में उपलब्ध होंगे। चलिए ज्यादा इंतजार नहीं करते, डांस करते हैं। इसी के साथ मैं सभी को याद दिला दूं कि घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए। ध्यान रखिए।
तो अगर आप भी घर बैठे बोर नहीं होना चाहते हैं तो माधुरी की फ्री क्लासीस का फायदा उठा सकते हैं और इस लॉकडाउन के समय को आसानी से पास कर सकते हैं। 

यह भी पढ़िए-  

‘किंग’ की तरह मदद करने आगे आए शाहरुख खान, फैंस बोले- असली हीरो

OMG! क्या काजोल और उनकी बेटी को हो गया ‘कोरोना वायरस’, अजय देवगन ने बताई सच्चाई

कोरोना कहर: मजदूरों की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, सहायता के लिए कर रहे हैं यह काम