चैनल ज़ी अनमोल अपनी अनूठी पहल ‘खुशी बूंदें‘ के जरिये महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित 240 गांवों में कुछ राहत लेकर आएगा। पिछले साल शुरू किया गया ‘ज़ी अनमोल खुशी की बूंदें’ अब अपने दूसरे चरण में महाराष्ट्र के उस्मानाबाद, लातुर, नांदेड़, जालना, जलगांव, बीड, धुले, अमरावती और वर्धा जिलों के ग्रामों में पानी के टैंकर पहुंचाएगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले 100 सालों में इस साल सबसे भयंकर सूखे की स्थिति है।

इस अभियान के बारे में बताते हुए ज़ी़टीवी की क्लस्टर हेड (ज़ी़ अनमोल और ज़िंदगी)प्रियंका दत्ता ने कहा,‘‘अपनी शुरुआत से ही भारत के नं. 1 फ्री-टू-एयर मनोरंजन चैनल जी़ अनमोल ने ‘दिल छू जाए‘ की अपनी भावना के अनुरूप ग्रामीण भारत में महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक अभियान चलाए हैं,चाहे वह शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता हो,बचत गट का गठन हो, अपने पहले ओरिजिनल प्रोडक्शन गृहिणी नं.1 के जरिये गृहिणियों का सम्मान करने की बात हो या फिर अलग-अलग तीर्थ स्थलों और मेलों में रेस्टिंग जोन्स और महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए कमरों का निर्माण हो।अब खुशी की बूंदें अभियान के साथ हमारा प्रयास है कि हम महाराष्ट्र के अनेक लोगों की जिंदगी में थोड़ा बदलाव लाएं और पानी की मार झेल रहे लोगों को कुछ राहत पहुंचाएं।‘‘
‘ज़ी अनमोल’ जिंदगी की अनमोल बातों की ओर इशारा करता है – प्यार, परिवार ,यादे और मनोरंजन के साथ ज़ी अनमोल की यह सामाजिक कल्याण की अनोखी पहल सराहनीय है। ‘
ज़ी ने बीते 20 वर्षों में टेलीविजन के क्षेत्र में सबसे बड़ा ब्रांड बनकर उभरा है और इसके शोज में लोगों का प्यार झलकता है। बीते कुछ वर्षों में टीवी दर्शकों की संख्या में भारी बढ़ौतरी हुई है।
ये भी पढ़े-
सोशल मीडिया पर छा गई ‘हाउसफुल 3’, देखें ट्रेलर-
स्वरागिनी में स्वरा को है जान का खतरा
स्पाइडरमैन बनना चाहते हैं ‘बागी’ टाइगर श्रॉफ
भाभीजी घर पर है में शुभांगी ने ली अंगूरी भाभी की जगह
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
