इन दोनों सिरिअल्स की कहानी कुछ यु है कि ”इश्क में तेरे में ”प्यार और जूनून के बीच के फर्क को उजागर करता, शाम 6.30 पर प्रसारित होने वाला, इश्क में तेरे एक रोमांटिक ड्रामा है जो एक हिम्मतवाली और स्वतंत्र लड़की आईजा के चारों ओर घूमता है जिसका किरदार महविश हयात ने अदा किया है। आईज़ा के करिश्माई व्यक्तित्व की वजह से उसकी जिन्दगी में दो पुरूषों का प्रवेश होता है । हालांकि , दोनों शहरयार और साद आईज़ा की ओर आकर्षित हैं, पर उसे चाहने के पीछे उन दोनों की दिलचस्पिया अलग-अलग हैं। इन उलझे हुए रिश्तों के असर से दिलों के टूटने का, अप्रत्याशित गुबारों और उलझनों का एक सिलसिला शुरू होता है। क्या आइना की जिन्दगी में कोईनया इंसान आएगा या फिर इनमें से एक रिश्ता कोई अच्छा या बुरा मोड़ लेगा?
दूसरी तरफ ‘मन के मोती -सीजन 2′ एक संवेदनशील ड्रामा है। इसके पहले सीजन को दर्शकों ने बहुत सराहा था और ज़ोरदार मांग की वजह से यह जिन्दगी पर वापस आया है। इस सीजन मेंभी यह शो फारिआ की जिन्दगी पर केंन्द्रित है, एक बेहद मोहब्बत करने वाला शौहर और बाप, राहिल, अपनी दो बीवियों और उनके बच्चों के बीच बॅंटा हुआ है।क्या राहिल दोनों परिवारों के साथ कोई बीच का रास्ता ढूंढ पायेगा? क्या वह पारिवारिक कलह को सुलझा सकेगा या हालात राहिल को दोनों में से एक को चुनने पर मजबूर कर देंगें।अब यो सब जानने के लिए तो आपको देखना पड़ेगा ये शो मन के मोती।
बस अब देखना ये है कि ये सेरिअल्स टी आर पी कितनी बटोर पाते है
सुपर फ़ास्ट खबरे –


